वरिष्ठ कांग्रेस नेता सय्यद मम्मा दादा द्वारा रिबिन काटकर किया कार्यालय का उदघाटन, तीन सेवानिवृत्त ने ली कांग्रेस की सदस्यता
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सय्यद मम्मा दादा द्वारा रिबिन काटकर किया कार्यालय का उदघाटन, तीन सेवानिवृत्त ने ली कांग्रेस की सदस्यता
आदील मकरानी / अख्लाक नवाबी
अलीराजपुर-जोबट आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के चलते आज गुरुवार को स्थानीय अगाल धर्मशाला पर कांग्रेस का विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ जोबट शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सय्यद मम्मा दादा द्वारा किया गया।अलीराजपुर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश जी पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर जी,जोबट विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सेना महेश पटेल द्वारा कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्यालय उदघाटन के दौरान जोबट विधानसभा के वरिष्ठ सेवानिवृत्त हुऐ तीन शिक्षक श्री निहालसिंह भंवर, सज्जनसिंह अजनार व एनट मण्डलोई ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।सदस्यता लेने के बाद सभी ने बताया कि कांग्रेस की विचारधारा से हम प्रभावित हुए है और हम तजुर्बेकार है हम कांग्रेस की छोटी मोटी त्रुटि को पूरा कर सही दिशा में लेकर जायेगे । सभी नवागत सदस्यों का ज़िला कांग्रेस कमेटी ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया साथ ही महेश पटेल द्वारा कहा गया कि कांग्रेस में आपको उस तरह सम्मान दिया जाएगा जैसे परिवार में बड़े बुजुर्गो को दिया जाता है।
यह रहे उपस्थित
कार्यालय उदघाटन समारोह में कांग्रेस नेता मोनू बाबा, कमरू अजनार ,जीतू अजनार ,लहिक भाई ,हरीश भाबर मदन डावर ,हमीद भाई सहित जोबट विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।