Ad2
Banner1

विधानसभा चुनाव 2023 के मददेनजर 02 कंपनियॉं का बल प्राप्‍त।सीआरपीएफ फौर्स को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा सीआरपीएफ फौर्स का किया स्वागत।

 विधानसभा चुनाव 2023 के मददेनजर 02 कंपनियॉं का बल प्राप्‍त।सीआरपीएफ फौर्स को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया।

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि जिलें में विधानसभा चुनाव-2023 निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में निर्भिक होकर शांतिपूर्णरूप से संपन्न कराये जानें के उदेश्य से चुनाव आयोग के द्वारा जिले में 02 सीआरपीएफ फोर्स की कंपनियॉं चुनाव हेतु भेजी गई है, जिसकी जिलें में आमद हो चुकी है, जिसमें सीआरपीएफ 16 बटालियन लखनउ की 02 कंपनियॉं एफ एवं डी कंपनी है। दोनों कंपनियों के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट श्री अखिलेश कुमार है, जिनके अधिनस्थ करीबन 110 का बल चुनाव डयूटी हेतु उपलब्‍ध रहेगा। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा सीआरपीएफ के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट श्री अखिलेश कुमार एवं इनके अधिनस्थ फौर्स के अधिकारियों एवं फोर्स का जिले में स्‍वागत करते हुये अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा जिला अलीराजपुर के पुलिस अधिकारियों से परिचय करवाया गया। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा सीआरपीएफ के अधिकारियों को जिलें की अपराधिक, भौगोलिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक स्थितियों से भी अवगत कराया जाकर चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित किया जाकर चुनाव निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्वक कराये जानें हेतु चुनाव पूर्व कार्ययोजना से अवगत कराया गया। 

स्वागत/परिचय उपरांत पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा आमद हुये सीआरपीएफ के अधि0/कर्म0 को चुनाव आयोग के द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुये प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आदर्श आचार संहिता के दौरान की जानें वाली कार्यवाही के संबंध में बिन्दुवार सूक्ष्मता से जानकारी दि गई। 

 सीआरपीएफ के अधि0/कर्म0 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0आर0सेंगर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के द्वारा भी विधानसभा चुनाव डयूटी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि जिले में सीआरपीएफ की 02 कंपनियों की चुनाव संपादन हेतु आमद हुई है। उक्त बल को जिले के 15 इण्टर स्टेट चैक पोस्ट पर नाकेबंदी की कार्यवाही हेतु रवाना कर दिया गया है। सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस बल के द्वारा जिले की गुजरात राज्य से लगने वाली सीमाओं पर लगतार चौकसी बरती जाकर 15 चैक पोस्टों पर असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |