Ad 1

वाहन चेकिंग के दौरान कुंडवाट एवं कनवाडा चेक पोस्ट से चांदी और नकदी जप्त।

वाहन चेकिंग के दौरान कुंडवाट एवं कनवाडा चेक पोस्ट से चांदी और नकदी जप्त।

आदील मकरानी/ इरशाद मंसुरी

अलीराजपुर विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न अन्तर जिला एवं अन्तर्राज्यीय मार्गों की जिले से लगी सीमाओं पर जांच चेक पोस्ट स्थापित की गई है। उक्त चैक पोस्टों से अपने जाने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है। एसडीएम जोबट वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में वाहन चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने कनवाडा चेक पोस्ट पर एमपी 09 डब्ल्यूडी 9643 वाहन की जांच की। वाहन व माल केअर टेकर रंजीत पिता दलसिंह 27 वर्ष छोटी हीरापुर से करीब 20 किलो चांदी जप्त की गई। वाहन में चालक आमीन पिता वाहिद 40 वर्ष निवासी जोबट, राधु रामसिंह एवं कुंवरसिंह पिता जवानसिंह दोनों निवासी भीलखेडी थे। तहसीलदार जोबट श्री सुनील राणा ने बताया उक्त वाहन से चैकिंग के दौरान करीब 20 किलो चांदी जब्त की गई है।

वहीं अलीराजपुर एसडीएम तपीस पांडे के मार्गदर्शन में वाहनों की चेकिंग के दौरान कुंडवाट में ग्राम चिखोडा निवासी दिनेश पिता बानू से 40 हजार रूपये नगद एवं 8 किलो 386 ग्राम चांदी जब्त की गई। सोरवा थाना प्रभारी श्री दिलीप चंदेल ने बताया उक्त व्यक्ति से कुंडवाट चैक पोस्ट पर उक्त राशि और चांदी जप्त करते हुए कार्रवाई की है।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |