वाहन चेकिंग के दौरान कुंडवाट एवं कनवाडा चेक पोस्ट से चांदी और नकदी जप्त।

वाहन चेकिंग के दौरान कुंडवाट एवं कनवाडा चेक पोस्ट से चांदी और नकदी जप्त।

आदील मकरानी/ इरशाद मंसुरी

अलीराजपुर विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न अन्तर जिला एवं अन्तर्राज्यीय मार्गों की जिले से लगी सीमाओं पर जांच चेक पोस्ट स्थापित की गई है। उक्त चैक पोस्टों से अपने जाने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है। एसडीएम जोबट वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में वाहन चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने कनवाडा चेक पोस्ट पर एमपी 09 डब्ल्यूडी 9643 वाहन की जांच की। वाहन व माल केअर टेकर रंजीत पिता दलसिंह 27 वर्ष छोटी हीरापुर से करीब 20 किलो चांदी जप्त की गई। वाहन में चालक आमीन पिता वाहिद 40 वर्ष निवासी जोबट, राधु रामसिंह एवं कुंवरसिंह पिता जवानसिंह दोनों निवासी भीलखेडी थे। तहसीलदार जोबट श्री सुनील राणा ने बताया उक्त वाहन से चैकिंग के दौरान करीब 20 किलो चांदी जब्त की गई है।

वहीं अलीराजपुर एसडीएम तपीस पांडे के मार्गदर्शन में वाहनों की चेकिंग के दौरान कुंडवाट में ग्राम चिखोडा निवासी दिनेश पिता बानू से 40 हजार रूपये नगद एवं 8 किलो 386 ग्राम चांदी जब्त की गई। सोरवा थाना प्रभारी श्री दिलीप चंदेल ने बताया उक्त व्यक्ति से कुंडवाट चैक पोस्ट पर उक्त राशि और चांदी जप्त करते हुए कार्रवाई की है।

जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |