हादसो को न्योता देते गढ्ढे, बीच सड़क पर था गड्ढा, कही बार निकले अधिकारि पर किसी ने नहीं ली सुध।
हादसो को न्योता देते गढ्ढे, बीच सड़क पर था गड्ढा, कही बार निकले अधिकारि पर किसी ने नहीं ली सुध।
अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट
कट्ठीवाड़ा से काछला मार्ग पर पिछले 20 दिन से ग्राम हरोड़ पे समीप पुलियाँ धसने से बड़ा गड्डा हो गया हैं, जिसमे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बन सकती थी जबकी अचार संहिता लगने के बाद से ज़िलें के बड़े बड़े अधिकारीयों नेता जन प्रतिनिधियो आवा जाही होने के बाद भी कही गाड़िया वहा से गुजरती रही पर अभी तक किसी अधिकारी या जन प्रतिनिधि द्वारा इसकी सुद नहीं ली गई वहीँ रात्रि गश्त के दौरान पुलिस विभाग के सहायक उपनिरक्षक जयवीरसिंह भदौरिया, आरक्षक विकास बघेल एवं अंकित रावत ने मानवता दिखाते हुए गड्डा देख कर तत्काल बड़े बड़े पत्थर डाल कर उस गड्डे को पाट कर बंद किया एवं कोई अप्रिय दुर्घटना होने से रोकने के उददेश्य से गड्ढे को कवर करदिया।