Ad 1

वाहन चेकिंग के दौरान कुंडवाट एवं कनवाडा चेक पोस्ट से चांदी और नकदी जप्त।

वाहन चेकिंग के दौरान कुंडवाट एवं कनवाडा चेक पोस्ट से चांदी और नकदी जप्त।

आदील मकरानी/ इरशाद मंसुरी

अलीराजपुर विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न अन्तर जिला एवं अन्तर्राज्यीय मार्गों की जिले से लगी सीमाओं पर जांच चेक पोस्ट स्थापित की गई है। उक्त चैक पोस्टों से अपने जाने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है। एसडीएम जोबट वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में वाहन चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने कनवाडा चेक पोस्ट पर एमपी 09 डब्ल्यूडी 9643 वाहन की जांच की। वाहन व माल केअर टेकर रंजीत पिता दलसिंह 27 वर्ष छोटी हीरापुर से करीब 20 किलो चांदी जप्त की गई। वाहन में चालक आमीन पिता वाहिद 40 वर्ष निवासी जोबट, राधु रामसिंह एवं कुंवरसिंह पिता जवानसिंह दोनों निवासी भीलखेडी थे। तहसीलदार जोबट श्री सुनील राणा ने बताया उक्त वाहन से चैकिंग के दौरान करीब 20 किलो चांदी जब्त की गई है।

वहीं अलीराजपुर एसडीएम तपीस पांडे के मार्गदर्शन में वाहनों की चेकिंग के दौरान कुंडवाट में ग्राम चिखोडा निवासी दिनेश पिता बानू से 40 हजार रूपये नगद एवं 8 किलो 386 ग्राम चांदी जब्त की गई। सोरवा थाना प्रभारी श्री दिलीप चंदेल ने बताया उक्त व्यक्ति से कुंडवाट चैक पोस्ट पर उक्त राशि और चांदी जप्त करते हुए कार्रवाई की है।

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |