Ad2
Banner1

वाहन चेकिंग के दौरान कुंडवाट एवं कनवाडा चेक पोस्ट से चांदी और नकदी जप्त।

वाहन चेकिंग के दौरान कुंडवाट एवं कनवाडा चेक पोस्ट से चांदी और नकदी जप्त।

आदील मकरानी/ इरशाद मंसुरी

अलीराजपुर विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न अन्तर जिला एवं अन्तर्राज्यीय मार्गों की जिले से लगी सीमाओं पर जांच चेक पोस्ट स्थापित की गई है। उक्त चैक पोस्टों से अपने जाने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है। एसडीएम जोबट वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में वाहन चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने कनवाडा चेक पोस्ट पर एमपी 09 डब्ल्यूडी 9643 वाहन की जांच की। वाहन व माल केअर टेकर रंजीत पिता दलसिंह 27 वर्ष छोटी हीरापुर से करीब 20 किलो चांदी जप्त की गई। वाहन में चालक आमीन पिता वाहिद 40 वर्ष निवासी जोबट, राधु रामसिंह एवं कुंवरसिंह पिता जवानसिंह दोनों निवासी भीलखेडी थे। तहसीलदार जोबट श्री सुनील राणा ने बताया उक्त वाहन से चैकिंग के दौरान करीब 20 किलो चांदी जब्त की गई है।

वहीं अलीराजपुर एसडीएम तपीस पांडे के मार्गदर्शन में वाहनों की चेकिंग के दौरान कुंडवाट में ग्राम चिखोडा निवासी दिनेश पिता बानू से 40 हजार रूपये नगद एवं 8 किलो 386 ग्राम चांदी जब्त की गई। सोरवा थाना प्रभारी श्री दिलीप चंदेल ने बताया उक्त व्यक्ति से कुंडवाट चैक पोस्ट पर उक्त राशि और चांदी जप्त करते हुए कार्रवाई की है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |