कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने जिलेभर के धर्मगुरुओं की बैठक ली

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग संबंधित दिषा निर्देषों की जानकारी दी।

इरशाद  मंसुरी कि रिपोर्ट

अलीराजपुर, 15 दिसंबर 2023 – राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में विभिन्न जिलेभर के विभिन्न समाज के धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने सभी को राज्य शासन के दिशा निर्देश की जानकारी दी तथा धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों लाउड स्पीकर, डीजे, संबोधन प्रणाली के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण एवं कार्यवाही संबंधित जानकारी दी। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग निर्धारित डेसीबल एवं गाइडलाइन के अनुरूप एवं प्राधिकृत अधिकारी की अनुमति के बगैर ना करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शादी ब्याह एवं अन्य कार्यक्रमों में भी जहां साइड सिस्टम का उपयोग होता है उसकी अनुमति ली जाकर ही उपयोग किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित से अधिक साउंड के कारण बच्चों, बुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों, सहित आमजन को परेशानी होती है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप सुनिश्चित हो। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तय समय में ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने बताया संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी अनुमति हेतु प्राधिकृत अधिकारी रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के निर्धारित मापदंड अनुसार साउंड में उपयोग की जांच हेतु संबंधित क्षेत्रान्तर्गत समिति बनाई जाकर जांच भी होगी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि राज्य शासन के दिषा निर्देषों के पालन तथा दिशा निर्देशानुसार ही ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करें तथा बगैर अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करें। उन्होंने बताया उक्त निर्देशों के लिए व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन जागरण हेतु कार्य करते हुए दिशा निर्देश, बैठकें तथा प्रचार किया जा रहा है। बावजूद इसके कोई व्यक्ति निर्देशों की अवहेलना करेंगा, संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस सेंगर, एसडीएम अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, एसडीएम जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह ने भी दिषा निर्देषों की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम सोंडवा श्री योगेंद्र मौर्य, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव सहित जिलेभर के विभिन्न समाज, पंथ के धर्मगुरु जन उपस्थित हुए। बैठक में धर्मगुरु ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

अवैध हथियार तस्‍करी के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।     |     ग्राम बिलझार में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक     |     जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     थाना चांदपुर के अंबाडबेरी एवं थाना उदयगढ के छोटी जामली में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास।      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |