यातायात विभाग की कार्यवाही तेज गति नाबालिग वाहन चालको को दि समझाईश
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर के मुख्यालय कस्बा में लगातार कई दिनों से नाबालिक वाहन चालकों एवं ट्रेक्टर चालकों के विरुद्ध शिकायत मिल रही थी जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा आज पूरे शहर में भ्रमण कर नाबालिक चालको पर कार्यवाही की साथ ही उन नाबालिक चालको के परिजनों को बुलाकर मौके पर ही समझाईश भी दी गई , साथ ही शहर में चलने वाले ट्रेक्टर चालकों को भी पुलिस कंट्रोल रूम में एकत्रित कर उनके मालिकों और चालको को शहर में ट्रेक्टर धीमी गति से चलाने, ट्रेक्टर के पूरे दस्तावेज साथ रखने , बिना लाइसेंस या नाबालिक वाहन चालकों को ट्रेक्टर नही चलाने देने और तेज आवाज में शहर में म्यूजिक सिस्टम नही चलाने संबंधी आवश्यक समझाईश दी जाकर इस यातयात नियमों से संबंधित समस्त ट्रैक्टर चालको को पुलिस अधिकारियो द्वारा शपथ भी दिलवाई गई ।