शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के संस्थापक कादु सिंह डूडवे परिवार में दुखद घटना घटित होने के बाद भी जीवन में 14 बार रक्तदान कर एक छोटे से नन्हे बालक का जीवन बचाया, इंसानियत के नाते समाज के युवा- युवती रक्तदान के प्रति जागरूक हो
सिलदार चौहान की रिपोर्ट
अलीराजपुर – शहीद चंद्रशेखर आज़ाद रक्तदान समिति के संस्थापक एवं हजारों रक्तदाताओं के मार्गदर्शक कादूसिंह जी डुडवे (AB+) ने उनके परिवार में एक दुखद घटना घटित होने के बाद भी उन्होंने मानवता के नाते एक छोटे से बालक का जीवन बचाना बहुत जरूरी समझा,
डेहरी (अंधरकांच) के विकास नाम के एक छोटे से बालक को अत्यंत AB+ रक्त की आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अपने गांव से जिला अस्पताल अलीराजपुर आकर उन्होंने अपने जीवन का 14वा रक्तदान पूरा किया, एवं उस नन्हें मुन्ने विकास नाम के बालक को नया जीवन दान,एवं अपने समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का बहुत अच्छा संदेश दिया !शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने डुडवे का बहुत बहुत आभार आपने , अपना किमती समय निकालकर अपने निवास स्थान से जिला अस्पताल आलीराजपुर आकर अपना अमूल्य रक्तदान किया, हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं!