कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान का जिला निजी स्कूल एसोसिएशन ने किया स्वागत
कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान का जिला निजी स्कूल एसोसिएशन ने किया स्वागत
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-वन,पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री अलीराजपुर विधायक श्री नागरसिंह चौहान का जिला निजी स्कूल संगठन ने पुष्प गुच्छ व शाल पहनाकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि केबिनेट मंत्री श्री चौहान 6-7 जनवरी को जिले में प्रवास पर थे। जिसके चलते जिले सभी निजी स्कूल संचालकों द्वारा उनको फार्म हाउस पर जाकर मुलाकात की और मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी।नगर सिंह जी चौहान द्वारा सभी स्कूल संचालको का मुंह मीठा कराया गया तथा समझाइए दी गई की RTE के तहत 25 % निशुल्क एडमिशन होता है उन बच्चों को ऊपर भी विशेष ध्यान दिया जाए और उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आना चाहिए अगर आप लोगों को RTE की राशि जो सरकार के द्वारा मिलती है उसमें कोई राशि का भुगतान नहीं हो रहा है उसके लिए मुझे बताएं जिसके लिए मैं इस संबंध में भोपाल में बात करके आपकी इस समस्या का समाधान करूंगा। उक्त स्वागत कार्यक्रम में जिले के सभी निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे।