आजादनगर में मनचलों ने मचा रखा आतंक,स्कूली छात्राओं को चलते रास्ते छेड़ते आते नज़र।
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-चंद्रशेखर आजादनगर में मनचले सर चढ़ कर बोल रहे है । आये दिन देखने मे आ रहा है कि राह चलती लड़कियों को मनचलों द्वारा छेड़ा जाता है। चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र से मजदूरी करने आई लड़किया हो या स्कूल जाती छात्रा हो मनचले चलते रास्ते उन्हें छेड़ते है। तेज रफ़्तार से मोटरसाइकिल लाकर उनके पास लाते है और अचानक से ब्रेक लगाकर डरा देते है या फिर पीछे से तेज आवाज वाले हार्न बजाकर उन्हें भयभीत करते है जिससे वह डरकर चिल्लाती है उन्हें चिल्लाता देख यह मनचले हसते है। कई बार तो यह चलती मोटरसाइकिल से उन्हें हाथ से स्पर्श भी करते है तो कभी धक्का देते है। यह मनचले लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए बाईक स्टंड भी करते है तथा तेज रफ्तार से बाईक चलाते है । ईन बाईकर्स की हरकतों से लडकिया तो परेशान है ही साथ मे बच्चे व बुज़ुर्ग भी कभी कभी बाईक की चपेट में आ जाते है यह अधिकतर स्कूल समय पर नजर आते है। अलीराजपुर रोड़ पर स्थित शासकीय कन्या स्कूल के लगने व छुट्टी होने के समय छात्राएं आती जाती है उस वक्त यह मनचले उन्हें परेशान करते है
साथ ही साथ आजादनगर के आसपास गाँव से मजदूरी करने आई लड़कियों को यह ज़बरन मोटरसाइकिल पर बैठने के लिए मजबूर करते है। बहुत सी लडकिया पास के गाँव से पैदल ही आती जाती है जिसका यह मनचले फायदा उठाते है। पुलिस को चाहिए कि ऐसे लोगो पर निगरानी रखते हुए इनकी धरपकड़ कर जेल भेजना चाहिए।