जनजाति विकास मंच का जिला युवा सम्मेलन संपन्न, आज की युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े
अलीराजपुर:-स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के शुभ अवसर पर जनजाति विकास मंच द्वारा स्थानीय समाधि स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजेश व्यास एसपी अलीराजपुर एवं मुख्य वक्ता के रूप में रूपसिंहजी नागर प्रांत संयोजक। जनजाति विकास मंत्री विभाग संयोजक मेजर रिटायर अरविंद जी डावर ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राकेश जी सहरिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसपी साहब ने कहा कि हम आज की युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े कहीं प्रेरक स्वामी विवेकानंद से जुड़ी बातें बताइए एवं सभी को नागरिक कर्तव्य कानून का पालन करना बताया विद्यार्थियों के बीच अनेक उनके करियर से संबंधित बातें बताइए मंच पर उपस्थित राकेश सेहरिया ने भी अपना उद्बोधन दिया जिन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर अपनी बात रखी मुख्य वक्ता के रूपसिंह ने कहां जनजाति समाज के बिना भारत का कोई भी युद्ध नहीं लड़ा गया उन्होंने तिलकामांझी पहाड़ी आंदोलन पहाड़ी आंदोलन जो 1857 के 70 साल पहले हुआ था आगे उन्होंने कहा गोविंद गुरु जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के 6 वर्ष पूर्व बहुत बड़ा नरसंहार हुआ था जिसमें 1700 से ज्यादा भील जनजाति मारे गए ऐसी अनेक उदाहरण दिए उन्होंने जो जनजाति समाज कभी किसी से पीछे नहीं रहा और आज जनजाति समाज को किसी जाति के नाम पर छुआछूत के नाम पर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा जो की चिंताजनक है जनजाति समाज को संगठित रहने की आवश्यकता है किसी प्रकार की जाति भेद में न पड़कर उन्होंने आगे कहा की जनजाति समाज ने राम को भगवान राम बनाया और सबके लिए पूजनीय बनाया ऐसा जनजाति शक्ति संपन्न समाज है कभी किसी की गुलामी नहीं की कभी किसी के अधीन नहीं रहे ऐसा गौरवशाली इतिहास जनजाति समाज का रहा कार्यक्रम के अंत में आभार गोविंद भयडिया जिला प्रमुख ने माना कार्यक्रम में विजय जोकटिया ब्लॉक अध्यक्ष, कलसिंह किराड़ , राजेश डुडवे, राजेश चौहान, जगन बामनिया, कादू सिंह डुडवे, निलेश सस्तियां, मदन डावर,, नरेश सोलंकी,राहुल लोहारिया, वीरेंद्र खरत, मनोज जुकटिया, रौनक पटेल, इंग्लेश तोमर, उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश जमरा ने किया।।