मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नपा उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा ने गरीब जरूरतमंदों को बाटे कंबल
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-चंद्रशेखर आजादनगर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े तालाब पर विराजित बड़े शिव शंकर मंदिर पर आजादनगर नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्री नारायण अरोड़ा द्वारा गरीब जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किये गए। श्री अरोड़ा द्वारा बड़े शंकर मंदिर में शाम की आरती के बाद कंबल बाटे गए ज्ञात हो कि श्री अरोड़ा हर साल इस कार्य को अंजाम देते है। नगर के जरूरतमन्दों ने भी अरोड़ा द्वारा दिये उपहार को काफी उत्साह से ग्रहण किया। शिव मंडल व नगर वासियो ने श्री नारायण जी अरोड़ा के इस सहरानीय कार्य की प्रशंसा की गयी। इस शुभ कार्य अवसर पर नगरपरिषद उपाध्यक्ष श्री नारायण अरोड़ा, राजेश गुप्ता ,राकेश गुप्ता एडवोकेट श्रीपाल जैन ,कालू भाई, नर्मदा शंकर अग्निहोत्री जी एवं शिवभक्त उपस्थित रहे।