Ad 1

पैदल चलकर चिलचिलाती धूप ओर ऊचें-नीचे पहाडी और जंगल के क्षेत्र में ग्रामीणों तक पहुंचकर कोरोना वायरस की संक्रमण चैन को तोडने के लिए आमजन को जागरूक करने के विशेष प्रयास कर रहे है

अलीराजपुर / फूलमाल:- आपने अधिकारी तो बहुत देखे होंगे लेकिन अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा के तहसीलदार महोदय संतुष्टि पाल दूरस्थ पहाड़ी जंगल इलाकों में कई कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर चिलचिलाती धूप ओर ऊचें-नीचे पहाडी और जंगल के क्षेत्र में अलग-अलग फलियों की बसाहट में बसे ग्रामीणों तक पहुंचकर कोरोना वायरस की संक्रमण चैन को तोडने के लिए आमजन को जागरूक करने के विशेष प्रयास कर रहे है। ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में जागरूक करते हुए कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए टीकाकरण हेतु प्रेरित कर रहे

 

कोरोना महामारी इस समय जो भयानक रूप ले लिया है आम जनों की सुरक्षा हेतु तहसीलदार महोदय द्वारा को ग्रामीण अंचलों में covid-19 नियंत्रण एवं संदिग्ध मरीजों के सैंपल व उपचार हेतु दवाइयों का वितरण राजस्व विभाग चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कार्य किया गया। साथ ही ग्रामीण स्तर पर पहुंचकर आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। ग्रामीणों को मास्क लगाने, सोल डिस्टेन्सींग का पालन, हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने तथा वेक्सीनेन कराए जाने के लिए प्रेरित कर रहे है। ग्रामीणों को कोविड के बारे में जागरूक करने के प्रयासों को बल दे रहे है। चिकित्सा विभाग से डॉ आदित्य चौहान हल्का पटवारी अंकलेश चौहान फूलमाल सचिव करण सिंग बामनिया, अंतरसिंह तोमर गवरसिंग तोमर सरपंच, आशा कार्यकर्ता वो का भी सहयोग विशेष रहा।

तहसीलदार कट्ठीवाड़ा के नेतृत्व में सुदूर ग्रामो में सेम्पलिंग के लिए पहुची टीम
उसके बाद ऐसा कुछ हुआ..

तहसीलदार कट्ठीवाड़ा प्रभारी सन्तुष्टि पाल लगातार अपने क्षेत्र में भृमण कर जमीनी हकीकत जानकर पूरी टीम के साथ लगातार गाव गाव में हल्का पटवारी, स्वास्थ्य विभाग, ANM, आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सतत निरीक्षण कर कोविड संक्रमण की जांच,सेम्पलिंग करवाने का काम कर रहे है।

साथ ही सिमतेमेटिक लोगों को जांच करवाने के निर्देश, समझाईश दे रहे है।

ग्राम पंचायत फूलमाल में सेम्पलिंग के लिए पहुची टीम तो ग्रामीणों ने अपने दरवाजे,झपले बन्द कर लिए ओर जांच सेम्पलिंग करवाने से मना कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाटी जा रही किट दवाई का भी सकारात्मक असर दिखने को मिला है।

इस दौरान हल्का पटवारी अन्क्लेश चौहान बन्द दरवाजे को ठोककर अंदर से बुलाने की कोशिश करते नजर आए और तहसीलदार पाल उन्हें समझाईश देंकर बाहर बुलाने की कोशिश कर रहे है ये वीडियो वायरल हुआ।

ग्रामीण क्षेत्रो में तहसीलदार पॉल के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग से डॉ0 आदित्य चौहान,सचिव करणसिंह बामनिया, अंतरसिंह जमरा, गवरसिंघ तोमर सरपंच सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई चोरी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा।     |     पुलिस को मिली बडी सफलता व्यापारी के यहा हुई बडी चोरी का किया खुलासा।     |     अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मालवा प्रांत का तीन दिवस प्रांत अधिवेशन नीमच में आयोजित हुआ।     |     पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |