Ad2
Banner1

पैदल चलकर चिलचिलाती धूप ओर ऊचें-नीचे पहाडी और जंगल के क्षेत्र में ग्रामीणों तक पहुंचकर कोरोना वायरस की संक्रमण चैन को तोडने के लिए आमजन को जागरूक करने के विशेष प्रयास कर रहे है

अलीराजपुर / फूलमाल:- आपने अधिकारी तो बहुत देखे होंगे लेकिन अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा के तहसीलदार महोदय संतुष्टि पाल दूरस्थ पहाड़ी जंगल इलाकों में कई कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर चिलचिलाती धूप ओर ऊचें-नीचे पहाडी और जंगल के क्षेत्र में अलग-अलग फलियों की बसाहट में बसे ग्रामीणों तक पहुंचकर कोरोना वायरस की संक्रमण चैन को तोडने के लिए आमजन को जागरूक करने के विशेष प्रयास कर रहे है। ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में जागरूक करते हुए कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए टीकाकरण हेतु प्रेरित कर रहे

 

कोरोना महामारी इस समय जो भयानक रूप ले लिया है आम जनों की सुरक्षा हेतु तहसीलदार महोदय द्वारा को ग्रामीण अंचलों में covid-19 नियंत्रण एवं संदिग्ध मरीजों के सैंपल व उपचार हेतु दवाइयों का वितरण राजस्व विभाग चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कार्य किया गया। साथ ही ग्रामीण स्तर पर पहुंचकर आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। ग्रामीणों को मास्क लगाने, सोल डिस्टेन्सींग का पालन, हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने तथा वेक्सीनेन कराए जाने के लिए प्रेरित कर रहे है। ग्रामीणों को कोविड के बारे में जागरूक करने के प्रयासों को बल दे रहे है। चिकित्सा विभाग से डॉ आदित्य चौहान हल्का पटवारी अंकलेश चौहान फूलमाल सचिव करण सिंग बामनिया, अंतरसिंह तोमर गवरसिंग तोमर सरपंच, आशा कार्यकर्ता वो का भी सहयोग विशेष रहा।

तहसीलदार कट्ठीवाड़ा के नेतृत्व में सुदूर ग्रामो में सेम्पलिंग के लिए पहुची टीम
उसके बाद ऐसा कुछ हुआ..

तहसीलदार कट्ठीवाड़ा प्रभारी सन्तुष्टि पाल लगातार अपने क्षेत्र में भृमण कर जमीनी हकीकत जानकर पूरी टीम के साथ लगातार गाव गाव में हल्का पटवारी, स्वास्थ्य विभाग, ANM, आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सतत निरीक्षण कर कोविड संक्रमण की जांच,सेम्पलिंग करवाने का काम कर रहे है।

साथ ही सिमतेमेटिक लोगों को जांच करवाने के निर्देश, समझाईश दे रहे है।

ग्राम पंचायत फूलमाल में सेम्पलिंग के लिए पहुची टीम तो ग्रामीणों ने अपने दरवाजे,झपले बन्द कर लिए ओर जांच सेम्पलिंग करवाने से मना कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाटी जा रही किट दवाई का भी सकारात्मक असर दिखने को मिला है।

इस दौरान हल्का पटवारी अन्क्लेश चौहान बन्द दरवाजे को ठोककर अंदर से बुलाने की कोशिश करते नजर आए और तहसीलदार पाल उन्हें समझाईश देंकर बाहर बुलाने की कोशिश कर रहे है ये वीडियो वायरल हुआ।

ग्रामीण क्षेत्रो में तहसीलदार पॉल के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग से डॉ0 आदित्य चौहान,सचिव करणसिंह बामनिया, अंतरसिंह जमरा, गवरसिंघ तोमर सरपंच सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |