कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं एसपी श्री विजय भागवानी ने दौरा कर मैदानी स्थिति का जायजा लिया
सोंडवा में कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी, दिये आवश्यक दिषा निर्देश
अलीराजपुर:- कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के मद्देनजर जिलेभर में लागू कोरेना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन तथा मैदानी स्तर की स्थिति का जायजा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी ने लिया। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं एसपी श्री भागवानी ने सोंडवा क्षेत्र में छकतला, उमराली सोडवा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में कोरोना कर्फ्यू के तहत प्रतिबंधात्मक दिषा निर्देशों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छकतला से लगी म.प्र. एवं गुजरात बार्डर पर चैक पाइंट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने चैक पाइंट में आने-जाने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण संबंधित व्यवस्था देखी। साथ ही मैदानी स्तर पर तैनात अधिकारी-कर्मचारीगण को आवश्यक दिषा निर्देश दिए।
ग्राम छकतला, उमराली में कोरोना कर्फ्यू के कडाई से पालन संबंधित निर्देश दिए। सोंडवा में अनुभाग स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए वहां टीकाकरण, किल कोराना अभियान के तहत सर्वे, कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी क्रियान्वयन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिषा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्री देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार श्री कैला सस्तिया, बीईओ श्री रामानुज शर्मा सहित अन्य मैदानी अमला उपस्थित था।