Ad2
Banner1

कोरोना को लेकर ग्रामीण भीं गंभीर, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आगे आ रहे 

मोहम्मद जोबट वाला के साथ इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट

अलीराजपुर:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिषा निर्देशन में जिलेभर में किल कोरोना अभियान के तहत मैदानी अमला घर-घर पहुचंकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षात्मक उपायों तथा कोरोना संभावित लक्षण पाए जाने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के लिए जागरूक करने के लगातार प्रयास कर रहा है। मैदानी अमले के प्रयास के सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे है। ग्रामीणजन भी कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए कोरोना जांच के लिए आगे आ रहे है।

नगरीय सहित ग्रामीणजन कोरोना संभावित लक्षण महसूस होने पर स्वास्थ्य जांच भी करा रहे है। जिले में नगरीय के साथ-साथ ग्रामीणजन भी स्वास्थ्य विभाग टीम को कोरोना जांच के सेम्पल देने में सहयोग प्रदान कर रहे है। मैदानी टीम लगातार ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने का आह्वान करते हुए टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह की अफवाह, भ्रम फैलाने वालों की बातों पर ध्यान नहीं देने की बात कही। साथ ही मैदानी टीम ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने तथा हाथों को थोडे-थोडे समय में साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने की बात बताते हुए संजाइसइस दे रही है

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |