Ad 1

कोरोना को लेकर ग्रामीण भीं गंभीर, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आगे आ रहे 

मोहम्मद जोबट वाला के साथ इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट

अलीराजपुर:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिषा निर्देशन में जिलेभर में किल कोरोना अभियान के तहत मैदानी अमला घर-घर पहुचंकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षात्मक उपायों तथा कोरोना संभावित लक्षण पाए जाने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के लिए जागरूक करने के लगातार प्रयास कर रहा है। मैदानी अमले के प्रयास के सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे है। ग्रामीणजन भी कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए कोरोना जांच के लिए आगे आ रहे है।

नगरीय सहित ग्रामीणजन कोरोना संभावित लक्षण महसूस होने पर स्वास्थ्य जांच भी करा रहे है। जिले में नगरीय के साथ-साथ ग्रामीणजन भी स्वास्थ्य विभाग टीम को कोरोना जांच के सेम्पल देने में सहयोग प्रदान कर रहे है। मैदानी टीम लगातार ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने का आह्वान करते हुए टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह की अफवाह, भ्रम फैलाने वालों की बातों पर ध्यान नहीं देने की बात कही। साथ ही मैदानी टीम ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने तथा हाथों को थोडे-थोडे समय में साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने की बात बताते हुए संजाइसइस दे रही है

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |