अजाक्स जिला कार्यकारणी का हुआ गठन, रतनसिंह रावत हुए अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत
अजाक्स जिला कार्यकारणी का हुआ गठन, रतनसिंह रावत हुए अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत
सर्वसहमति से अजाक्स जिला कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन सक्रिय सदस्यों को दी गई संगठन में जिम्मेदारी
✍️इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट✍️
अलीराजपुर:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिकारी-कर्मचारीयों का शासन से मान्यता प्राप्त सबसे बड़ा संगठन (अजाक्स) जिला इकाई अलीराजपुर की रविवार को स्थानीय सुरेंद्र उद्यान में आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
संभागीय अजाक्स अध्यक्ष श्री प्रदीप चौहान इंदौर के निर्देशन में जिले में लंबे समय से अजाक्स जिला अध्यक्ष के बाहर जाने के करण एवं कार्यकारिणी के कई अन्य सदस्यों की अन्यत्र जिलों में स्थानांतरण से पद रिक्त होने से नवीन जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है।
जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलिय हुए।बैठक में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए अजाक्स जिला अध्यक्ष के पद पर सम्मानिय श्री रतनसिंह रावत को सर्वसहमति से मनोनीत किया गया है। साथ ही नवीन जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर सम्मानिय श्री संतोष सोलंकी एवं डॉ.विजय बघेल, महासचिव के पद पर शंकर हरवाल,सचिव पद पर भंगुसिंह तोमर, राकेश सोलंकी, रमेश डावर, सुरेंद्र सिंह चौहान, लालसिंह डावर एवं जगदीश बर्मन, संयुक्त सचिव के पद पर छगनसिंह डावर, बसंत अजनार, कोषाध्यक्ष केरम जमरा एवं संरक्षक के पद पर डॉ.नरेंद्र भयड़िया एवं बहादुर सिंह रावत को मनोनीत किया गया है। उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों से नवीन पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।