Ad 1

भूराघाटा के इस क्षेत्र में नवीन तालाब निर्माण करने से सिंचाई और नगर में पेयजल की समस्या का होगा निराकरण

भूराघाटा के इस क्षेत्र में नवीन तालाब निर्माण करने से सिंचाई और नगर में पेयजल की समस्या का होगा निराकरण

जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को करनी होगी पहल

धार्मिक त्योहारों पर ताजिया व गणेश विसर्जन करने में होगी आसानी,इस दौरान होने वाले हादसों पर लगेगी रोक

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर-चंद्रशेखर आजाद नगर (भाभरा) के वार्ड क्रमांक 11 वार्ड के भूराघाटा क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा बनाई गई पानी की टंकी के समीप राजस्व की प्रयाप्त जमीन है जहाँ पर एक बहुत बड़ा तालाब बन सकता है ।जिससे नगर के सारे वार्डो में पीने के पानी के साथ साथ आसपास के किसानों के सिंचाई के पानी की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी और आम नागरिकों को पूरे वर्ष पानी मिलेगा। आजादनगर में पानी की कई वर्षो से हो रही किल्लत दूर हो जायेगी साथ ही आम नागरिकों को जिनमे आजाद नगर भाभरा के अलावा पोचीईमली बड़ा भावटा तक के किसान भाइयों को सिंचाई और पीने का पानी मिल सकेगा। जिस जगह तालाब का निर्माण होगा वह जगह अभी पड़त है और सरकारी है।

उक्त भूमि नगर परिषद क्षेत्र की सीमा में है जहां तालाब निर्माण करने में कोई परेशानी नहीं आयेगी क्योंकि यहां किसी भी प्रकार की जमीन का अधिग्रहण भी नही करना पड़ेगा या किसी को भी कोई मुवाअजा नही देना पड़ेगा । तालाब बनने से आजाद नगर का जल स्तर भी बढ़ेगा साथ ही पास ही बन रहे स्मृति वन मिनी अभ्यारण कि भी सुंदरता में चार चांद लग जायेगे । इस तालाब के निर्माण होने से प्रतिवर्ष मोहर्रम व गणेश विसर्जन के लिए समाज और प्रशासन के सामने आने वाली कठिनाई भी दूर हो जायेगी। तीन वर्ष पूर्व मोहर्रम पर्व पर ताजियों का विसर्जन करने गए आजाद नगर के दो युवकों की डूबने से मृत्यु हो गयी थी।जनपद क्षेत्र में वैसे भी कई तालाबों का निर्माण किया जा रहा है । जिला कलेक्टर क्षेत्रीय विधायक और जन प्रतिनिधि नगर के नागरिकों अगर पहल करे तो और मांग रखे तो नगर को एक बेहतर तालाब की सौगात मिल सकती है जिसका उपयोग नगर के आज के नागरिकों और आने वाली कई पीढ़ियां फायदा और इस तालाब के पानी का उपयोग करेंगे ।।और जिस जगह तालाब का निर्माण किया जाएगा वहा वर्ष भर पानी पहले से ही रहता है ।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |