हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी पर्व,मुस्लिम समाज ने शहर में निकाला भव्य जुलूस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी पर्व,मुस्लिम समाज ने शहर में निकाला भव्य जुलूस

✍️जुबेर निजामी / इरशाद मंसूरी

अलीराजपुर – मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया। स्थानीय जामा मस्जिद चौक पर चल रहे चार दिवसीय मिलादुन्नबी के सालाना जलसे का आज जुलूस के बाद समापन हुआ। सोमवार को मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर के मुख्य मार्ग से मुस्लिम समुदाय के लोगो ने विशाल जुलूस निकाला। इस्लामिक माह रवीउल अव्वल की 12 तारीख को पूरी दुनिया में हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस्लाम धर्म के अनुसार आज हजरत मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बन कर दुनिया में आज ही के दिन तशरीफ लाए थे। उनकी आमद(जन्मदिन) के दिन को दुनिया भर के मुस्लिम ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते है। संपूर्ण मानव जाति को दया, करुणा, आपसी सौहार्द, शांति, भाई चारे का संदेश देने वाले हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर नगर की जामा मस्जिद चौक से भव्य जुलूस की शुरुआत हुई जो बस स्टैंड से होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। जुलूस में सबसे आगे नन्हे मुन्ने बच्चे चल रहे थे उनके पीछे शहर काज़ी सैय्यद अलहाज अफजल मिया साहब, अलहाज प्रभारी शहर काजी सैय्यद हनीफ मिया, सैय्यद फरीद मिया, सैय्यद असफ़ाक मिया, सैय्यद मोहसिन मिया,जामा मस्जिद ईमाम मकसूद आलम साहब,नायब ईमाम हाफिज सिराज साहब,हाफिज राशिद साहब,हाफिज सलीम साहब,हाफिज इशहाक साहब चल रहे थे वही उनके पीछे समाजजन चल रहे थे। जुलूस में शामिल लोगो ने सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलंद करते हुए एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारक बाद पेश की।

जगह जगह हुआ स्वागत

मिलादुन्नबी के जुलूस का शहर में जगह जगह स्वागत किया गया। समाज के अलग अलग कमेटियों व संगठनों ने जुलूस में शामिल सैय्यद सादात का पुष्पमाला पहनाकर व समाजनो पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया बच्चो को मिठाईयां बाटी गई। बस स्टैंड पर पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने भी जुलूस में शामिल शहर काज़ी साहब को माला पहनकर जुलूस में शामिल समाज जानो को ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दी ।

ईद मिलादुन्नबी पर जिले में दिखा गजब का नजारा अनेकता में एकता दिखाई द

अलीराजपुर में अनेकता में एकता दिखाई दी, सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल देखने को मिली. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस के दौरान मार्ग में स्थित रामदेव मंदिर चौराहे पर सनातन सेवा आश्रम से गजानंद जी महाराज द्वारा शहर काजी सैयद हाजी अफजल मियां. प्रभारी शहर काजी हाजी सैय्यद हनीफ मियां का स्वागत किया। जिसकी सभी समाजजनों ने प्रशंसा की। पंडित जी ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी. जुलूस के दौरान जिसने भी यह नजारा देखा वह गंगा-जमुनी तहजीब की तारीफ किए बिना नहीं रह सका। इसी तरह भाईचारे का पैगाम देते हुए आगे भी मिलजुल कर त्योहार मनाते रहेंगे।

जयस संगठन ने बस स्टैंड पर किया स्वागत

आलीराजपुर:- सामाजिक संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में युवा स्थानीय बस स्टैंड पहुँचे वहाँ पर ईद – ए- मिलाद के अवसर पर मुस्लिम समाज ने शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जुलूस निकाला गया है। जुलूस का कारवा बस स्टैंड पहुचने पर जयस संगठन के द्वारा मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों का फूलमालाओं से स्वागत कर ईद-ए-मिलाद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है। इस अवसर पर जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश, महेश चौहान, अंकित किराड़, रामलाल, तेरसिंह, बुचना, विक्की भावसार एवं हिरला तोमर आदि उपस्थित थे।

डीजे की धुन पर खूब झूमे युवा

जुलूस के दौरान रहे डीजे में बज रही धार्मिक गीतो पर समाज के युवा और बच्चे जमकर झूमे। हाथ में धार्मिक ध्वज लेकर पैगम्बर साहब की शान में बज रही नाते पाक पर झूमते नजर आए और जश्ने ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद,सरकार की आमद मरहबा जैसे अनेक गगनभेदी नारों से नगर गूंज उठा।

यह रहे मौजूद

जुलूस के दौरान नगरपालीका उपाध्यक्ष साबीर बाबा, मुस्लिम समाज शहर अध्यक्ष जुबेर निजामी,जामा मस्जिद सदर शाहिद मकरानी, बहारपुरा सदर हाजी समद मुगल,कब्रस्तान कमेटी सदर साबिर शेख(सबू),जलसा कमेटी सदर सलाउद्दीन नवाबी,शहर उपाध्यक्ष शाहनवाज वारसी, उपाध्यक्ष युसुफ मंसूरी पाकीजा, सचिव फैजल नवाबी, सचिव तारीक मंसूरी, सह सचिव जावेद मंसूरी MP डीजल, मंसूरी समाज अध्यक्ष अजहर चंदेरी , TJ चंदेरी, सिराज तन्हा साहब इम्तियाज खान जिया, मोहर्रम कमेंटी अध्यक्ष सरताज वारसी, आली कमेटी अध्यक्ष इमरान मेव , जामा मस्जिद कोषाध्यक्ष मेहमूद कुरेशी पैपु सेठ, मोहम्मद रफीक बागवान, इलियास हुसैन गामा, इश्हाक बच्चू, परवेज नवाबी, एजाजुद्दीन नवाबी, साजीद मकरानी 4u, राजा कुरेशी,  साजीद कुरेशी, तबरेज कुरेशी, अनवर हुसैन, नौशाद नाअतख्वा आदि मौजूद रहे।

उक्त जानकारी मुस्लिम समाज मिडिया प्रभारी साबीर शैख द्वारा दी गई 

महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |