Ad2
Banner1

विधायक मुकेश पटेल ने लगवाया कोरोना का टीका, बोले कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति लगवाएं 

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट

 

 

आलीराजपुर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को स्थानीय सहयोग गार्डन परिसर में कोरोना का पहला टीका लगवाया। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा कि वर्तमान में जिले सहित प्रदेश और देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप वृहद स्तर पर फैला हुआ है। इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत कारगर उपाय है। टीके के दोनों डोज लगने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव होगा और व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार नहीं होगा। उन्होने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि शासन द्वारा निर्धारित टीकाकरण केंद्रो पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं।

 

जटील प्रक्रिया को सरलीकृत किया जाएं

 

वहीं विधायक पटेल ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा जो टीकाकरण अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है उसकी प्रक्रिया बेहद जटिल साबित हो रही है। क्योंकि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तो रहा है लेकिन टीकाकरण के लिए बुकिंग के लिए तारीख सहजता से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। विधायक पटेल ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य जिले के गांवों और फलियों में निवासरत ग्रामीणों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण की बुकिंग की प्रक्रिया बहुत जटिल साबित हो रही है क्योंकि कई ग्रामीण मोबाइल का उपयोग नहीं करते है और जिले की साक्षरता दर भी बेहद कम है जिससे एक बडा वर्ग समय पर टीकाकरण नहीं करवा पा रहा है। इसके लिए अन्य विकल्प तलाशकर सरलता से टीकाकरण हो पाएं ऐसी व्यवस्था प्रशासन को शीघ्र करना चाहिए।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |