विधायक मुकेश पटेल ने लगवाया कोरोना का टीका, बोले कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति लगवाएं
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
आलीराजपुर – क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को स्थानीय सहयोग गार्डन परिसर में कोरोना का पहला टीका लगवाया। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा कि वर्तमान में जिले सहित प्रदेश और देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप वृहद स्तर पर फैला हुआ है। इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत कारगर उपाय है। टीके के दोनों डोज लगने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव होगा और व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार नहीं होगा। उन्होने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि शासन द्वारा निर्धारित टीकाकरण केंद्रो पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं।
जटील प्रक्रिया को सरलीकृत किया जाएं
वहीं विधायक पटेल ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा जो टीकाकरण अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है उसकी प्रक्रिया बेहद जटिल साबित हो रही है। क्योंकि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तो रहा है लेकिन टीकाकरण के लिए बुकिंग के लिए तारीख सहजता से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। विधायक पटेल ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य जिले के गांवों और फलियों में निवासरत ग्रामीणों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण की बुकिंग की प्रक्रिया बहुत जटिल साबित हो रही है क्योंकि कई ग्रामीण मोबाइल का उपयोग नहीं करते है और जिले की साक्षरता दर भी बेहद कम है जिससे एक बडा वर्ग समय पर टीकाकरण नहीं करवा पा रहा है। इसके लिए अन्य विकल्प तलाशकर सरलता से टीकाकरण हो पाएं ऐसी व्यवस्था प्रशासन को शीघ्र करना चाहिए।