Ad 1

अहले सुन्नत वल जमाअत, डही की अभिनव पहल

जिसने किसी एक व्यक्ति को बेवजह मरने से बचाया, यानी उसने 1000 व्यक्तियों को मरने से बचाया: अहादीस

जामा मस्जिद डही से सर्वहारा वर्ग को निःशुल्क उपलब्ध होगी आक्सीजन मशीन

कोरोना वाईरस महामारी के दुनिया से खात्मे के लिए हुई विशेष दुआ

डही:- जिसने किसी एक व्यक्ति को बेवजह मरने से बचाया, यानी उसने 1000 लोगों को मरने से बचाया, यह बात अहादीसे मुबारक की रोशनी में मुस्लिम जमाअत खाना डही में आयोजित हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कुक्षी से आये हाफिज व कारी अल्हाज अशफाक अहमद अशरफी साहब, खलीफाए हुजुर सरकारे बुरहानपुर ने कही। मौका था अहले सुन्नत वल जमाअत, जामा मस्जिद डही के द्वारा जमाअत के चन्दा कर क्रय की गई एक आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन के लोकार्पण का, इस अवसर पर मौजुद तहसीलदार, डही गणपतसिंह डावर ने हाफिज साहब की बात को आगे बढ़ाते हुए समाजजनों को दिये अपने संबोधन में कहा कि आपकी यह मशीन यकीनन किसी न किसी एक व्यक्ति को मरने से बचाएगी, लेकिन वह एक व्यक्ति जिसे यह मशीन मरने से बचाएगी, वह न जाने कितने लोगों को मरने से बचाएगा, इसका आज इस मौके पर हम अन्दाजा नहीं लगा सकते, इसलिए अहले सुन्नत वल जमाअत, जामा मस्जिद डही ने जमाअत के सदर हाजी हिसामुद्दीन कुरेशी के नेतृत्व में जो पहल कर यह मशीन की व्यवस्था की है, वह सराहनीय है और पुरी जमाअत इसके लिए बधाई की पात्र है।

जमाअत के सदर हाजी हिसामुद्दीन कुरेशी ने अपने इस मौके पर बताया कि यह मशीन जिसकी क्षमता 10 लीटर की है, जमाअत ने खरीदी जरूर है, लेकिन यह मशीन हर समय सम्पूर्ण मानव समाज के लिए बगैर किसी धार्मिक, जातिगत भेदभाव के उपयोग हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी, जिसका प्रदाय जामा मस्जिद डही से ही किया जाएगा और इसी जगह उपयोग पश्चात् इसकी वापसी भी होगी। इस मौके पर उपस्थित राजा भानुप्रतापसिंह सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किये, वह जमाअत की इस पहल की सराहना की।

इस मौके पर उपस्थितजनों ने कोरोना वाईरस महामारी के दुनिया भर से खात्मे और दुनिया भर में अमन, चैन की बहाली की विशेष दुआ भी हुई।

इस मौके पर शहर सदर मंसुर सिद्दीकी, शाहीद बलोच, गय्युर बलोच, साबिक सदर नूरमोहम्मद खत्री, सजाउद्दीन टेलर, इसामुद्दीन मिस्त्री, अयाज भाई मकरानी, मंजुर भाई सिद्दीकी, हारून रशीद खत्री, साजिद मनियार, अजरूद्दीन अशरफी, कादर मेकेनिक, कुतुब भाई, जफर भाई, आमीन भाई, शोयब भाई आदि मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सेवा ही संकल्प ..ग्रुप परिवार ने नवचेतना महिला मंडल अध्यक्ष सचिव का स्वागत किया।     |     नव चेतना मंडल के तत्वाधान में सम्पन्न हुए गरबा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित;उत्साह के साथ संपन्न हुई प्रतियोगिता!!     |     राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी संगठन का कमलेश आर्य को जिला मंत्री नियुक्त किया गया।     |     कुरैशी जमात की कार्यकारणी का हुआ गठन वसीम कुरेशी (भूरु) कुरैशी जमात अलीराजपुर के अध्यक्ष     |     सब्जी के निचे छिपाकर कि जार थी अवैध शराब परिवहन चढे पुलिस के हत्थे।     |     सलीम शाह बनाये गए शाह जमात अलीराजपुर के अध्यक्ष।     |     चौकी प्रभारी सहित दो आरक्षक को बदसलूकी करना पडी भारी, पुलिस कप्तान ने किया लाईन अटेच।     |     नगरपालिका कर रही पक्षपात, व्यक्ति विशेष पर कार्यवाही कर बाकी को बक्शा।     |     जिले की शिक्षा व्यवस्था में फैली अव्यवस्था एवं व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर जयस एवं एसीएस ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन     |     त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कस्बा अलीराजपुर के व्यापारीगणों की बैठक हुई     |