एक कदम गाँव की ओर मुहिम के तहत जिला प्रशासन गांवों में जाकर कर रहा हैं,जनजागृति
आम्बुआ/टेमाची :- कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जिले के नगरीय एवं ग्रमीणों क्षेत्रो को बहुत हानि हुई है। कई लोगो की जाने भी चली गई है।
इस बार कोरोना ने अपने डरावने रूप से सामाजिक, आर्थिक रूप से जिले को बहुत नुकसान पहुचाया है।
इस महामारी से ग्रामीण अशिक्षित जनताओं में कई प्रकार की अफवाहें फैली हुई है।गावो में भी इस बार कोरोना संक्रमण बहुत गम्भीर रूप से फैला है। किंतु गलत अफवाओं के कारण संक्रमित पीड़ित व्यक्ति सर्दी, खासी, बुखार होने के बाद भी मरीज शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में जाने से डर रहे है।और बहुत से लोग महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन भी नही लगवा रहे। पिछले कई दिनों से जिला प्रशाशन से संपर्क कर कोरोना महामारी के संबन्ध में फेली अफवाओं से ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है।
इस संबंध में आज ग्राम टेमाची में भी बैठक की गई,जिसमें तहसीलदार श्री निर्भयसिंह पटेल ,पटवारी श्री महेंद्र मुवेल व सामाजिक कार्यकर्ता Er.नानसिंह कनेश ने ग्रामीणों को मार्गदर्शित किया ।
ग्राम टेमाची के युवा श्री भूपेंद्र कनेश, सचिव श्री सोमा भाई रावत ने अपने-अपने संबोधन से युवाओं को इस बार गांवों तथा फलियों में घर-घर जाकर फैली अफवाहओं के भ्रम को दूर कर 18 वर्षअधिक आयु वर्ग वाले को कोविड वेक्सिनेशन का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए युवाओं से अपील की गई। प्रशासन द्वारा चलाये गए covid-19 वेक्शिनेशन के तहत चलाये गये अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य में सहयोग की अपील सामाजिक कार्यकर्ता श्री Er. नानसिंह कनेश ,श्री भूपेंद्र कनेश व सहायक सचिव श्री जोरसिंह कनेशद्वारा की गई हैं, सरपंच लालू भाई रावत,चोकीदार जदू अजनार,श्री विक्रम कनेश आदि उपस्थित थे।