Ad 1

पैड टूटकर बिजली के तारों पर झुल रहा है शिकायत के बाद भी नही आया बिजली विभाग बडे हादसे का कर रहे इन्तजार

अलीराजपुर सोरवा रोड़ पर पोल्ट्री फार्म के पास 2 दिन से एक पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर लटका हुआ है और हवा-आंधी आने पर कभी भी आने-जाने वाले राहगीरों पर गिर सकता है और उनके लिए जानलेवा हो सकता है। साथ ही पेड़ के बिजली के तारों पर लटके होने से आस-पास के मकानों में वोल्टेज कम-ज्यादा हो रहा है जिससे विद्युत उपकरणों को नुकसान हो रहा है और ये समस्या तो हमेशा बनी रहती है जिसकी शिकायत आस-पास के रहवासी कई बार कर चुके है किंतु बिजली विभाग के कानों में जूं तक नही रेंग रही है तथा ऐसा लगता है कि बिजली विभाग कान में तेल डालकर बत्ती गुल करके कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है।

सुचना देने के बाद भी विभाग नही जाग रहा है जिसके बाद रहवासीयो द्वारा इसकी शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर भी करदी गयी है जिसका शिकायत कंमाक 14810312 है।

👉पत्रकारो से की रहवासीयो ने अपील कहा हमारी समस्या से शासन प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारीयो को समाचार के माध्यम से अवगत कराऐ।

अतः पत्रकार बंधुओ से निवेदन है कि हमारी समस्या आपके माध्यम से पहुचाने का कष्ट करें क्योंकि बिजली विभाग, बिजली का बिल नही भरने पर कनेक्शन काटने तो तुरंत आ जाता है किंतु यहाँ इनके कारण हो रहे/होने वाले जान-माल के नुकसान से उनको कोई मतलब नही है।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |