बिजली ट्रांसफॉर्मर के अर्थिंग तार से करंट लगने के कारण दो बैल मृत कृषक बाल-बाल बचा

Sajid Shaikh new

साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻

आम्बुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र के गाता फलिया में सुबह खेत पर बेल लेकर जाते हुए बिजली ट्रांसफॉर्मर के पास से गुजरते समय अर्थिंग तार से करंट लगने के कारण दो बैलों की घटनास्थल पर मृत्यु हो जाने के समाचार है थाना आम्बुआ में घटना की सूचना दी गई बिजली विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे विवेचना जारी है

प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र के गाता फलिया निवासी रणसिंह पिता दलसिंह भिलाला (35) ने पुलिस थाना आम्बुआ में सूचना देते हुए बताया कि आज 30/08/21 सुबह लगभग 7:30 बजे वह अपने दो बैलों को लेकर खेत पर जा रहा था गाता फलिया निवासी करण सिंह के घर के पीछे लगी डीपी (बिजली ट्रांसफार्मर) के पास से गुजरते हुए डीपी के अर्थिंग तार से बैलों को करंट लगा जिस कारण दोनों बैलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई करंट लगते ही रणसिंह बेलों से दूर हट गया वरना वह भी चपेट में आ जाता

घटना की सूचना आम्बुआ थाने के साथ-साथ बिजली विभाग को भी दी गई बिजली विभाग के कर्मचारी ने घटनास्थल पर जाकर बिजली बंद की थाना आम्बुआ पर प्रकरण कायम कर ए.एस.आई धर्मेंद्र सोमवंशी को जांच हेतु अधिकृत किया गया है विवेचना जारी है घटना में एक साथ दो बैलों की मौत से कृषक परिवार में मातम पसरा है आगे भविष्य में कृषि कार्य कैसे करेगा यह सवाल उसके सामने खड़ा है

ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |