Ad 1

जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा छोटाऊदयपुर के पानवड़ के निकट रायपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) छोटाउदपुर गुजरात प्रदेश और इंदु ब्लड बैंक के सहयोग से पानवड़ के निकट रायपुर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन जयस छोटाउदपुर के अध्यक्ष आनंदभाई राठवा ने आदिवासी क्रांतिकारी सेनानी शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। 

रक्तदान शिविर में शनियाभाई राठवा (सामाजिक कार्यकर्ता कवांट) एवं कांताबेन राठवा (महिला सामाजिक कार्यकर्ता कनलवा) संजय राठवा (कनलवा) अजित राठवा,विनय राठवा(रुमडीया) एवं छोटा उदयपुर से वालसिंहभाई राठवा उपस्थित रहे थे ।

रक्तदान शिविर में उपस्थित वालसिंहभाई राठवा ने बताया कि छोटा उदयपुर जिला बने हुए नव साल बीत चुके हैं लेकिन बोडेली को छोड़कर जिला मुख्यालय पर अभी भी कोई ब्लड बैंक उपलब्ध नहीं है। हालाँकि, जब रक्त की आवश्यकता होती है, तो वडोदरा की दूरी अक्सर 100 किमी की लंबाई में कट जाती है। रक्त के जरुरत के दौरान 100 किमी के दुरी से आते वक्त कई बार रास्ते में आते ही मरीज़ का मरण हो गया कि घटनाए भूतकाल में बनी हुई है।

और वहाँ के समुदाय और क्षेत्र के जिम्मेदार राजनीतिक नेताओं से मांग है कि छोटा उदयपुर में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

उन्होंने आगे आशा व्यक्त की कि जय आदिवासी युवा शक्ति जयस हर तीन महीने में ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित करेगा और जरूरतमंद लाभार्थियों के लिए रक्त एकत्र करेगा।

उल्लेखनीय है कि जय आदिवासी युवा शक्ति जयस छोटाउदपुर गुजरात प्रदेश के गठन 25 जुलाई 2021 के बाद पहली बार खेल दिवस पर खेल मैदान रायपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवा उत्साह से शामिल हुए और हर तीन महीने में अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजन किया जाएगा यह बात छोटाउदपुर जिला जयस के अध्यक्ष आनंदभाई राठवा ने कहा।

जय आदिवासी युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष आनंद राठवा के अलावा संजय पटवारी सहित अमित राठवा, उमेशभाई राठवा (मोरंगना वाला) सहित पुरी जयस टीम द्वारा पूरे शिविर का आयोजन बखूबी किया गया।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |