Ad2
Banner1

जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा छोटाऊदयपुर के पानवड़ के निकट रायपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) छोटाउदपुर गुजरात प्रदेश और इंदु ब्लड बैंक के सहयोग से पानवड़ के निकट रायपुर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन जयस छोटाउदपुर के अध्यक्ष आनंदभाई राठवा ने आदिवासी क्रांतिकारी सेनानी शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। 

रक्तदान शिविर में शनियाभाई राठवा (सामाजिक कार्यकर्ता कवांट) एवं कांताबेन राठवा (महिला सामाजिक कार्यकर्ता कनलवा) संजय राठवा (कनलवा) अजित राठवा,विनय राठवा(रुमडीया) एवं छोटा उदयपुर से वालसिंहभाई राठवा उपस्थित रहे थे ।

रक्तदान शिविर में उपस्थित वालसिंहभाई राठवा ने बताया कि छोटा उदयपुर जिला बने हुए नव साल बीत चुके हैं लेकिन बोडेली को छोड़कर जिला मुख्यालय पर अभी भी कोई ब्लड बैंक उपलब्ध नहीं है। हालाँकि, जब रक्त की आवश्यकता होती है, तो वडोदरा की दूरी अक्सर 100 किमी की लंबाई में कट जाती है। रक्त के जरुरत के दौरान 100 किमी के दुरी से आते वक्त कई बार रास्ते में आते ही मरीज़ का मरण हो गया कि घटनाए भूतकाल में बनी हुई है।

और वहाँ के समुदाय और क्षेत्र के जिम्मेदार राजनीतिक नेताओं से मांग है कि छोटा उदयपुर में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

उन्होंने आगे आशा व्यक्त की कि जय आदिवासी युवा शक्ति जयस हर तीन महीने में ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित करेगा और जरूरतमंद लाभार्थियों के लिए रक्त एकत्र करेगा।

उल्लेखनीय है कि जय आदिवासी युवा शक्ति जयस छोटाउदपुर गुजरात प्रदेश के गठन 25 जुलाई 2021 के बाद पहली बार खेल दिवस पर खेल मैदान रायपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवा उत्साह से शामिल हुए और हर तीन महीने में अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजन किया जाएगा यह बात छोटाउदपुर जिला जयस के अध्यक्ष आनंदभाई राठवा ने कहा।

जय आदिवासी युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष आनंद राठवा के अलावा संजय पटवारी सहित अमित राठवा, उमेशभाई राठवा (मोरंगना वाला) सहित पुरी जयस टीम द्वारा पूरे शिविर का आयोजन बखूबी किया गया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |