चंद्रशेखर आजाद नगर में नवागत थाना प्रभारी का समाजसेवी नवाबी कमेटी के द्धारा किया गया हार्दिक अभिनंदन
अख़लाक़ नवाबी के साथ अरशद खान की रिपोर्ट ✍🏻
चंद्रशेखर आजाद नगर में नवागत थाना प्रभारी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया गया है जिसको देखते हुए समाजसेवी नवाबी कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा नवागत थाना प्रभारी का पुष्पमाला ओ से स्वागत किया गया।व आशा और उम्मीद की गई आजाद नगर में बढ़ते अपराध वह नगर में बढ़ती चोरियों पर आजाद नगर नवागत थाना प्रभारी के द्वारा अंकुश लगाया जाएगा। इस मौके पर नवाबी कमेटी सदर अखलाक नवाबी व मुस्लिम समाज से अब्दुल्ला पठान आरिफ नवाबी वह मुस्लिम समाज युवा अरशद खान पत्रकार उपस्थित रहे।