Ad2
Banner1

जलशा कमेटी का हुआ पुर्ण गठन साजीद मकरानी सदर तो आशीफ शैख को सचिव नियुक्त किया गया

Juber new

अलीराजपुर शहर की सामाजिक सस्था जलशा कमेटी शहर मे सामाजिक कार्य करती है इद मिलादुन्नबी के तकरीबन एक माह पहले ही जलशा कमेटी का पुर्ण नया गठन किया गया है जिसमे सामाजिक संस्था जलशा कमेटी द्वारा सामूहिक विवाह का कार्य तकरीबन 19 साल से सामुहिक विवाह जैसे कही सामाजिक कार्य समाज हित मे क्या जाते है जिसके चलते आज सह सहमति से जलशा कमेटी का नया गठन किया गया जिसमे सह समिति से साजीद मकरानी 4u मेन्सवेअर को सदर , व जावेद मकरानी मियाँ को नायब सदर , सचिव पद के लिये आशीफ शैख, को मनोनीत किया गया है रुहेल कुरैशी को कोषाध्यक्ष व सह सचिव पद पर यासीन लाईट वाले को नियुक्त किया गया है वही पुराने सदस्य को सलाहकार के रूप मे रखा गया है

कमेटी सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करती है कमेटी की ली गयी बैठक का संचालन साबीर सैख सबु द्वारा किया गया वही आभार मेहमुद कुरैशी (पैपु) ने माना

ये रहे उपस्थित:- पुर्व सदर इकबाल मैव, पुर्व सदर इलियास हुसैन गामा, नायब सदर साबीर सैख, सलाऊद्दीन नवाबी, एजाज नवाबी, परवेज नवाबी, असलम सहारा, शाहीद मकरानी, इमरान फ्रुट, सजाऊद्दीन नवाबी, राजा निजामी, मुजाहिद शाह, सरफराज फ्रुट, अनवर हुसैन डायनुमा, साजीद कुरैशी, तबु कुरैशी, समीर मनीहार, भुरा बरकाती, सैफान कुरैशी, यासीन , इमरान डायनुमा, मजहर हुसैन, मोईन मैकेनिक, लालु, ददिया, यासीन, इमरान , इन्तु, जावेद, अनवर बाबा, इमरान मदनी,

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

हज यात्रियों के प्रशिक्षण,टीका-करण व स्वाथ्य परीक्षण हैतु एम.एस.मंसुरी (पाकीज़ा) द्वारा सम्पूर्ण सुविधा-युक्त शिविर का आयोजन किया गया     |     इंदौर से हज यात्रियों की फ्लाइट 12 को होगी रवाना, इस्तकबाल का सिलसिला हुआ शुरू     |         |     पंचायत भवन के ई-कक्ष में लगी भीषण आग, भीषण आग की लपटें देख मची अफरा तफरी     |     हज यात्रियों के प्रशीक्षण व टीका-करण हैतु मो.हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) को फिर मिला सैवा का अवसर     |     अलीराजपुर पुलिस ने ठाना है, शांतिपूर्ण मतदान कराना है।     |     सूत्रो से मिली जानकारी पूर्व विधायक मधोसिह डावर की बीजेपी में वापसी, कल आम्बुआ में वरिष्ठ नेताओं के बीच हो सकते है शामिल।     |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |