करम अली शाह (र.अ) बाबा का उर्स बड़े धूमधाम से मनाया गया
नानपुर में हर साल की तरह इस साल भी हज़रत करम अली शाह बाबा का उर्स बड़े धूम धाम से मनाया गया बाबा के उर्स में संदल चादर पेश किए गए अकीदतमंदों ने फूल चादर पेश किए ।
उर्स में बहार से आये हुए कवाल पार्टी ने सुबह तक अपने कलाम से सभी दर्शको को लुभाया गया ।
साथ ही जोबट से दादा मिया व अलीराजपुर से अशफाक दादा ओर मोहसिन बाबा ने आकर कवाली में चार चांद लगा दिए । कव्वाली का प्रोग्राम वारसी ग्रुप के जानिब से किया गया था