राहगीरों और स्कूल के बच्चों के लिए मुसीबत बने रेलवे अंडर ब्रिज
अलीराजपुर उमराली रोड़ पर रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर ब्रिज जनता और स्कूल के बच्चों के लिए परेशानी बन रहे हैं, रेलवे ने मैन रोड़ पर अंडर ब्रिज बनाए हैं। जिससे बारिश का पानी पुल के नीचे भरा रहता है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश होने पर पानी जमा हो जाता हैं। और बारिश बन्द होने के बाद भी अंडर ब्रिज में पानी भरा हुआ है।
अंडर ब्रिज तो मुख्य मार्गो को बंद करके बनाए गए हैं। इन रास्तों पर लोगों को आना जाना अधिक रहता है। तथा यहाँ से स्कूली बच्चों को पैदल भी गुजरना पड़ता है। पास में 2 स्कूल है। यहां से लगातार वाहन गुजरते हैं। बारिश में अंडर ब्रिज में पानी भरने के बाद लोगो को निकले में परेशानी हो रही है।
राहगीरो और स्कूल के बच्चों ने बताया कि अंडर ब्रिज में पानी अधिक होने से दुपहिया वाहन बंद ही हो जाते हैं। जबकि साइकिल और पैदल यात्रियों को निकलने में भारी परेशानी होती है। लंबे समय तक पानी भरा होने के कारण इसमें से बदबू भी आने लगी है। बताया जाता है कि अंडर ब्रिज जिस तकनीकि से बनाए गए हैं उनमें पानी निकासी की व्यवस्थाएं नहीं है।