Ad2
Banner1

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला समीक्षा बैठक का आयोजन

अलीराजपुर:- मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई जिसमें सभी ब्लॉक के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें माह अप्रैल से सितम्बर 2021 तक के सभी कार्यों का विवरण पीपीटी के माध्यम से दिया एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आगामी कार्य योजना हेतु चर्चा की गई इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज कि इस समीक्षा बैठक में निम्न बिंदुओ पर चर्चा की गई 

जिसमे एप संबंधी चर्चा की गई राज्य स्तर से दिए गए टारगेट के अनुसार परामर्शदाता के मासिक टारगेट हेतु चर्चा की गई कोविड टीकाकरण हेतु चर्चा की गई।

मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा फिल्ड भ्रमण संबंधी ओर साथिया ओर बिग्रेड की सत प्रतिशत उपस्थित के बारे में चर्चा की गई।

उसके पश्चात जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा भी चर्चा की गई जिसने बच्चों में लगने वाले टिके के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही साथ ही जिन क्षेत्र में कोविड टीकाकरण का प्रतिशत कम है वह उसे बढ़ाने हेतु ओर कोविड टीकाकरण करवाने हेतु एवं कोवीड टीकाकरण में सहयोग की अपेक्षा जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा की गई इसके साथ ही कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत साथिया प्रशिक्षण भी संचालित किया गया। जिसमें साथियों को कुष्ठ रोग की जानकारी दी गई एवं उन्हें इस हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया इंन साथिया का चयन मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा किया गया जो इस कार्यक्रम में कार्य करेंगे इस प्रकार से आज की इस समीक्षा बैठक मैं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत सभी परामर्शदाता मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन जिला समन्वयक श्री भूपेंद्र मंडलोई एवं परियोजना समन्वयक श्री शाकिर खान के द्वारा किया गया और इसके पश्चात जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा सभी को संपूर्ण टीकाकरण करवाने हेतु शपथ दिलवाई गई इसी के साथ समीक्षा बैठक का समापन किया गया

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |