Ad 1

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जोबट उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा जोबट उप चुनाव निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में असामाजिक तत्‍वों एवं गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही है। चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का सख्‍ती से पालन करवाया जा रहा है, ताकि चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित कर, शांतिपूर्वक मतदान की कार्यवाही करवाई जा सके। इसी तारतम्‍य में जिले के लगातार बडी मात्रा में शराब जप्‍त की जाकर आरोपियों को गिरफतार किया गया है तथा लगातार कार्यवाही जारी है। 

थाना चांदपुर क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम झडौली में आरोपी सुरभान पिता तैरिया के घर पर अवैधरूप से बडी मात्रा में अंग्रेजी शराब संग्रहित कर रखें होनें की सूचना चांदपुर पुलिस को मिली सूचना पर चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये रात्रि में ही संदिग्‍ध स्‍थान पर दबिश देकर संघनता से तलाशी ली गई। आरोपी सुरभान के घर में अवैधरूप से संग्रहित कर अलग-अलग कंपनी की अंग्रेजी शराब जिसमें माउण्‍ट, वास्‍को कंपनी की बीयर, गोवा व्‍हीस्‍की, लंदन प्राईड व्‍हीस्‍की, लंदन प्राईड प्रिमियम व्‍हीस्‍की एवं देशी मदीरा की कुल करीबन 90 पेटी, जिसकी मात्रा करीब 860 लीटर तथा कीमती लगभग 3 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई है। जिसे चांदपुर पुलिस के द्वारा विधिसम्‍मत कार्यवाही करते हुये जप्‍त कर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जोबट उप चुनाव के मदेदनजर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखनें के लिये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा संवेदनशीलता के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से करवा रही है तथा असामाजिक तत्वों पर उनकी हर गतिविधि पर सूक्ष्मता से निगाह रख रही है। कानून तोडने वाले व अवैध व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों को अलीराजपुर पुलिस के द्वारा किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जायेगा इनके विरूद्ध सख्ती से कानून कार्यवाही की जावेगी तथा अलीराजपुर पुलिस चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर बनाये हुई है।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |