एनएचएम अंतर्गत दिया गया। प्रशिक्षण संपन्न हुआ, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम पियर एजुकेटर साथिया प्रशिक्षकण
नानपुर:- एनएचएम के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम पियर एजुकेटर यानी साथिया को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर साहिल खान व सुनीता किराड़ द्वारा बताया गया कि नानपुर में भी Rksk कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले 2 वर्षों से गांव-गांव में चयनित 15 से 19 वर्ष के साथिया प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नानपुर में जिला समन्वयक श्री भूपेन्द्र मंडलोई व परियोजना समन्वयक शाकिर खान की उपस्थिति शिविर का समापन हुआ।