आगामी पंचायत चुनाव, त्‍यौहार एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अपराध समीक्षा मीटिंग का आयोजन

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 20 दिसम्‍बर 2021 को पुलिस नियंत्रण कक्ष अलीराजपुर में समस्‍त राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। आयोजित क्राईम मीटिंग में प्रत्‍येक थाना प्रभारी से रूबरू चर्चा कर वर्ष 2021 की समाप्ति के पूर्व चिन्हित अपराध, समस्‍त लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतें एवं अन्‍य समस्‍त प्रकरणों के त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिये गये तथा प्रकरण सदर में आ रही कठिनाईयों को सूना व उसके निराकरण हेतु आवश्‍यक सुझाव देकर निराकरण हेतु समझाईश दि गई । मीटिंग में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीतिक चर्चा कर क्रिटीकल मतदान केन्‍द्रों का चिन्‍हाकन, नाकेबंदी, रोड पेटोलिंग को लेकर चर्चा की गई। आगामी क्रिसमस त्‍यौहार को शांतिपूर्व मनाये जानें को लेकर पुख्‍ता पुलिस इंतजाम लगानें के निर्देश दिये गये। साथही समस्‍त अधिकारियों को सख्‍त निर्देश दिये गये कि असामाजिक तत्‍वों एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण को बिगाडनें वालें तत्‍वों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करें तथा किसी भी स्‍तर पर ऐसे असामाजिक तत्‍वों को बख्‍;शा नहीं जावे।

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता कानून-व्‍यवस्‍था बनाये रखना है तथा थानाक्षेत्र में गंभीर अपराध किसी भी स्‍तर पर घटित न होनें पाये, इस हेतु कार्ययोजना के तहत प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही करें, जिससे समाज में भयमुक्‍त वातावरण बना रहे।

जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     ग्राम बिलझार में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |