Ad 1

श्री जी इन्फ्रास्पेस रोड़ कंपनी के   खिलाफ  आखिर उदयगढ़ पुलिस को  22 दिन बाद दर्ज करना पडी़ एफ आई आर

23अक्टूबर 2021को  उदयगढ़ के समीप ग्राम प्रताप फलिया मे रोड  निर्माण कंपनी श्रीजी इन्फ्रास्पेस के लगे  प्लाट पर एक मोहम्मद परवेज नामक डाईवर जो   वाहन क्रमांक जी जे  06 ए बी 7623 बाम्बे से डामर लेकर खाली करने आया था।  उक्त  प्लाट पर डामर खाली करते वक्त डाईवर परवेज को श्री जी इन्फ्रास्पेस कंपनी के लोडर वाहन के डाईवर ने लोडर से टक्कर मार दी ।जिस पर डाईवर मोहम्मद परवेज लोडर वाहन  व डामर वाहन के बीच फस कर बुरी तरह गंभीर रुप से घायल होकर बेह़ोस  हो गया था।

कंपनी के प्लान्ट मेनेजर प्रदिप शर्मा उक्त डाईवर मोहम्मद परवेज को बेहोसी हालात मे अपनी टवेरा वाहन से ईलाज के लिए झाबुआ जिला चिकित्सालय ले गए।किन्तु  हालात गंभीर होने से डाईवर को  प्राईवेट युनीटी होस्पीटल  बडौदा  ले जाया गया।  जहाँ पर जाचँ पड़ताल के बाद  डाक्टरो ने  करीब 15 लाख रू,का खर्च बताकर 2लाख रु, अस्सपताल मे कंपनी को जमा करने का बोला ताकि डाईवर परवेज का  डेमेज हुआ लिवर का ईलाज प्रारंभ किया जा सके।

किन्तु प्लाट मेनेजर  प्रदिप शर्मा ने वहा के डाक्टरो को आश्वत किया कि कंपनी से अभी कुछ ही देरी मे दो लाख रु, जमा हो जाएगे।आपकी होस्पिटल का खाता नम्बर दे दो। युनीटी होस्पिटल वालो से खाता नम्बर लेने के बाद भी छः घन्टे तक राशि जमा नही हुई और उसी बिच मौका देखकर प्लान्ट मेनेजर शर्मा डाईवर को बेहोसी हालात मे  अकेला छोड़कर उदयगढ़ प्लान्ट पर आ गया। और अपना मोबाईल बंद कर लिया।

 

काफी समय बीत जाने के बाद युनीटी होस्पिटल बडौदा प्रशासन ने स्वय मानवता के नाते  अपनी सहायता से डाईवर परवेज को 108मे एस एस जी बडौदा शासकीय होस्पिटल भेजकर भर्ती करवा कर ईलाज प्रारम्भ करवाया। जहाँ पर डाईवर का ईलाज दिनाकं 04/11/2021 तक चला। उसके बाद डाईवर को छुट्टी दे दी गई।

पररन्तु डाक्टरो की एडवाईज के अनुसार लीवर के ईलाज के बाद डाईवर को एक वर्ष तक कोई भी कार्य नही करने व आराम करने की सलाह दी गई। जिस पर डाईवर, श्रीजी रोड़ कंपनी व अपने वाहन मालिक कन्नु तिवारी से सम्पर्क कर ईलाज मे हुए राशि की मागं के साथ ही कार्य नही करने की स्थिति तक सहयोग चाहा ताकि परिवार व अपना गुजर बसर कर सके।

 

किन्तु किसी से भी सहयोग नही मीलने पर वह थाना उदयगढ पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने 27नवम्बर 2021को पर आया । परन्तु थाना उदयगढ़ पर भी रिपोर्ट दर्ज नही करते हुए थाना प्रभारी ने यह कह कर भगा दिया कि एस पी अलिराजपुर को आवेदन प्रेषित करो। एस पी मुझे निर्देश देगे तब मै तुम्हारी रिपोर्ट दर्ज करुगा। इस प्रकार थाना उदयगढ से भी पिडि़त डाईवर को न्याय नही मीला।

तब डाईवर के  बताए अनुसार  जब उक्त घटना  का समाचार दिनाकं 03/12/2021 को दैनिक भास्कर मे।।। ।।।।।  हादसे की रिपोर्ट नही लिख रही पुलिस ,कहा पहले एस पी से शिकायत करो।।।। के शिर्षक नाम  प्रकाशित समाचार  से एस पी अलिराजपुर के संज्ञान मे  मामला आने पर थाना प्रभारी  उदयगढ को  तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

जिस पर थाना उदयगढ ने  रिपोर्ट दर्ज करने के लिए  डाईवर को सुचना देकर  बडौदा से जरूर  बुलवाया ।   और डाईवर  बडौदा  से दिनाकं  12/12/2021को पुनः उदयगढ थाने आया उसके बाद भी रिपोर्ट नही लिखी गई और बोला की दो दिन बाद रिपोर्ट लिखुगा ? इस प्रकार पिडि़त डाईवर बडौदा से उदयगढ ,उदयगढ़ से बडौदा अपने हादसे की रिपोर्ट लिखवाने भटकता रहा ।

आखिर थाना प्रभारी ने बामुश्किल काफी दबाव के बाद  दिनाकं 19/12/2021 को करीब शाम सात बजे बाद रोड कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जबकि फरियादी एक नही तीसरी बार बडौदा से उदयगढ़ आ चुका ।

इस प्रकार थाना उदयगढ मे अक्सर पिडि़त लोगो को तत्काल न्याय नही मीलता है। क ई दिनो तक अपनी घटनाओं को लेकर रिपोर्ट के लिए ईधर उधर भटकने के बाद रिपोर्ट दर्ज होती है। क्या जिला पुलिस अधिक्षक इस और ध्यान देकर पिडि़त लोगो को तत्काल न्याय मीले ऐसे निर्देश थाना  प्रभारी उदयगढ को दे पाएगे ।या पिडि़त लोग ऐसे ही अपनी रिपोर्ट लिखवाने थाने के चक्कर लगाते रहेगे?

फोटो (1)उदयगढ़ पुलिस मौके पर पंचनामा बनाते हुए।

फोटो (2)  कंपनी का लोडर वाहन जिससे डाईवर परवेज़ घायल होकर लीवर डेमेज हुआ।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |