Ad2
Banner1

आरईएस विभाग द्वारा मनरेगा योजना के निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी-श्री पटेल

स्तरहीन घटिया निर्माण कार्यों की जांच कर दोषीयों पर कार्रवाई की जाए

आलीराजपुर:- जिला ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत करवाएं गए निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी व फर्जी मस्टरों द्वारा पलायन को विवश मजदूरों के हको पर डाका डालने को लेकर तथा स्तरहीन घटिया निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल ने सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल को पत्राचार कर मामले से अवगत कराया है |

फर्जी मस्टरों के जरिए मजदूरों के हक पर डाका

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि आरईएस विभाग द्वारा अलीराजपुर जिले के सभी विकासखंडों में मनरेगा योजना अंतर्गत करवाए गए निर्माण कार्यों को देखने पर ज्ञात हुआ है कि अधिकांश निर्माण कार्य इस तहसील एवं बेहद घटिया किस्म के किए गए हैं। निर्माण कार्यों में निर्धारित मापदंडों को दरकिनार कर आरईएस विभाग के जिम्मेदारों द्वारा जमकर चांदी काटी गई है। उन्होने बताया कि चेक डैम सहस्टॉप डेम एवं निस्तार तालाबों के निर्माणों में फर्जी मस्टरों का जमकर उपयोग किया जाकर गरीब मजदूरों के हकों पर डाका डाला गया। शासन की मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने की जनहितकारी मंशा को ध्वस्त करते हुए मास्टर रोल में कई मजदूरों के फर्जी नाम दर्ज कर की पेमेंट के माध्यम से बड़े पैमाने पर घपलेबाजी को अंजाम दिया गया। जिसके चलते बड़ी संख्या में क्षेत्र के गरीब मजदूर रोजगार से वंचित होकर पलायन करने को विवश हो गए। श्री पटेल ने बताया कि आरईएस विभाग द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों को देखने मात्र से ज्ञात होता है कि कार्य कितने स्तर हीन और घटिया किए गए हैं। कई स्थानों पर विभाग के जिम्मेदारों ने कमिशन बाजी कर घर बैठे शुद्ध मुनाफा अर्जित करते हुए 45 से 50 लाख के निस्तार तालाबों को ठेके पर कार्य देकर जमकर अनियमितताएं बरती है। श्री पटेल ने प्रमुख सचिव से जिले के विकासखंडों में आरईएस विभाग द्वारा करवाए गए समस्त निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषी जिम्मेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करवाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

फोटो-प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री पटेल।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |