श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ सप्ताह का आयोजन 25 दिसंबर से
आलीराजपुर:– सोरवा रोड स्थित मां वाटिका ( गोपाल धाम ) में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा समिति द्वारा हॉट गली, नीम चौक, एमजी रोड, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, वाणी मोहल्ला, चर्च रोड, एवं रामदेव मंदिर तक साउंड सिस्टम के साथ प्रत्येक घर घर जाकर आमंत्रण पत्र पत्रिका वितरित की गई। भागवत कथा 25 से 31 दिसंबर 2021 तक सोरवा रोड स्थित गोपाल धाम प्रांगण में दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। कथावाचक प. पू. लोकेशानन्द जी शास्त्री ( बेटमा वाले ) होंगे।
कथा आयोजक परिवार के मनोज शर्मा,शिवा शर्मा, समिति के निलेश थेपड़िया, अशोक सोमानी,राकेश ( लाला ) थेपड़िया, कृष्णकांत बेड़िया, अजय सोमानी, दीपक सोमानी, कमलेश थेपड़िया, शैलेश थेपड़िया,पंकज जैन, दीप सोमानी,दर्शन थेपड़िया, गर्वित थेपड़िया,चिराग थेपड़िया,प्रणव सोमानी, प्रणव नंगवाड़िया,माधव सोमानी,जयेश सोमानी,शुभम परवाल,गोरांग जायसवाल, ध्रुव थेपड़िया,मीत थेपड़िया,लक्ष्य थेपड़िया, दीपेश पटेल, छोटू बाहेती,निकुंज थेपड़िया आदि कई लोगो ने घर घर जाकर आमंत्रण पत्र पत्रिका वितरण की। गोपाल धाम प्रांगण में 10 हजार वर्ग फिट का पंडाल तैयार किया जाएगा। आयोजन के लिए हिंदू समाज के विभिन्न समाजों के सदस्यों ने धर्मप्रेमी जनता से कथा श्रावण करने का आग्रह किया।