Ad 1

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस पर बस स्टैंड पर भारत का मानचित्र बनाकर भारत माता की आरती का आयोजन किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस पर बस स्टैंड पर भारत का मानचित्र बनाकर भारत माता की आरती का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से धर्म जागरण प्रमुख श्री रेमसिंह जी डोडवे व प्रांत सह मंत्री श्री विनय जी चौहान उपस्थित रहे l

अतिथियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

तत्पश्चात श्री विनय जी चौहान का उद्बोधन हुआ चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो की छात्र हितों के मुद्दों को उठाते हुए समाज और राष्ट्र के पुनर्निर्माण में भी सहभागिता दर्ज करवाता है साथ ही अभाविप विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को जोड़कर उनके कौशल को उभारने का प्रयास करता है

तथा यह गणतंत्र दिवस का महत्व हमारे लिए और भी बढ़ जाता है क्योंकि यह आजादी के 75 वे वर्ष मैं प्रवेश कर रहा है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसे अमृत महोत्सव के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं वर्तमान में युवा देश की आजादी के लिए शहीद हुए उन क्रांतिकारियों और महापुरुषों के संघर्षों को याद कर आगे बढ़ रहा है l धर्म जागरण प्रमुख रेम सिंह जी डोडवे ने भारतवर्ष पर विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओ कोसंबोधितकिया l कार्यक्रम का संचालन जिला सहसंयोजक निलेश सस्तियां ने किया एवं आभार जिला संयोजक ओंकार सिंह चौहान ने माना l सामूहिक आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सावल सिंह पचाया, नगर मंत्री विश्वास अलावा, इकाई अध्यक्ष मदन डावर, इकाई मंत्री सारिका भिंडे, नेहा अलावा, नगर सहमंत्री गौतम चौहान, जेलसिंग मावी, रमेश बारिया, रीना सस्तिया, निर्मला डावर, प्यारी, गीता, अनिल मेड़ा, सकुंतला चोंगड़, प्रकाश सस्तिया, कैलाश वास्केला, सहित आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |