Ad 1

वर्तमान में मौकापरस्त राजनीति राष्ट्र की प्रगति के लिए घातक है पर वाद विवाद प्रतियोगिता आज दिनांक 29.1.22शनिवार को

क्षत्रिय राजपूत युवा मंच अलीराजपुर तत्वाधान में राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आज रात्रि 7.30 को बस स्टैंड पर होगा जिस का विषय है इस सदन की राय में वर्तमान में मौकापरस्त राजनीति राष्ट्र की प्रगति के लिए घातक है क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया विषय पर अपने विचार रखने और प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए इंदौर, उज्जैन ,रतलाम ,छत्तीसगढ़ कोरिया, राजस्थान चूरू, दिल्ली सहित बड़े शहरों से एक से बढ़कर प्रतियोगियों को आमंत्रित किया गया है प्रतियोगिता का प्रथम इनाम 5555द्वितीय 4455 एवं तृतीय 3333 पक्ष विपक्ष दोनों तरफ है कार्यक्रम के अतिथि कलेक्टर मनोज पुष्प पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह विधायक मुकेश पटेल पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान नपा अध्यक्ष रितेश डावर पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महेश पटेल असाड़ा राजपूत समाज अध्यक्ष राजेश चंदेल की विशेष उपस्थिति में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है,

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |