Ad 1

साकडी में एनएसएस केम्प की हुई शुरुआत

जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य हेतु प्रारम्भ हुआ केम्प

ग्राम साकडी में नवीन शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय आवासीय शिविर की हुई शुरुआत।

उक्त केम्प दिनांक 19 फरवरी से 25 फरवरी 2022 तक रहेगा ।

उक्त कैम्प में एनएसएस स्वयं सेवको द्वारा गांव का भृमण कर समाजिक सर्वे, कोविड वेक्सिनेशन जागरूकता , मतदाता जागरूकता, सिकल सेल एनीमिया का सर्वे एवं पेयजल स्रोतों के आसपास सफाई का कार्य करेंगे।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र तिवारी द्वारा की गई, विशेष अतिथि प्रो. सुरेश तोमर जिला संगठक, मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच थे। सहयोगी के रूप में प्रो. सायसिंग अवास्या, सुश्री किरण डोरिया पटवारी, श्री इंदरसिंह सोलंकी एवं उक्त कार्यक्रम में 45 स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार ने किया एवं धन्यवाद आभार प्रो.मोहन कुमार डोडवे क्रीड़ा अधिकारी ने किया ।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |