विगत दिवस जोबट में शांति भंग करनें वाले 3 बदमाशों को रासुका के तहत कार्यवाही भेजा गया जेल
बड़ी कार्यवाही
रासुका कानून के तहत वर्ष 2008 के बाद अबतक की सबसे बडी एवं सख्त कार्यवाही
अलीराजपुर:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि विगत दिवस असामाजिक तत्वों के द्वारा कस्बा जोबट में अराजकता फैलाई जाकर जिले में शांति भंग करनें की कोशिश की गई थी, जिसे अलीराजपुर पुलिस की त्वरित एवं सख्त कार्यवाही के परिणामस्वरूप विफल कर दिया गया तथा शांति भंग करनें वाले सभी आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गई। जोबट घटना के पश्चात से संपूर्ण जिले के गुण्डों/निगरानी बदमाशों पर अलीराजपुर पुलिस के द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है। गुण्डों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की संपूर्ण निगरानी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर गुण्डों को बख्शा नही जा सकें।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुण्डों पर नकेल कसने की लिये आवश्यक है, कि इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे। जोबट में हुई घटना को अलीराजपुर पुलिस के द्वारा बहुत ही गंभीरता से लिया है, उक्त घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं तथा 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। असामाजिक तत्व इस प्रकार की घटना करनें के लिये पुनरावृत्ति न कर सकें, जिस हेतु कठौर कार्यवाही की गई है। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा जोबट में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों के विरूद्ध एनएसए/राष्टीय सुरक्षा कानून के तहत प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी अलीराजपुर को भेजा गया पश्चात जिला दण्डाधिकारी अलीराजपुर के द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाकर 3 बदमाशों पर एनएसए के तहत कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2008 से 2021 तक मात्र 01 प्रकरण में 2020 में एनएसए किया गया था, उसके पश्चात से वर्ष 2022 में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा राष्टीय सुरक्षा कानून/एसएसए के तहत पहली बार 3 बदमाशों को एकसाथ एनएसए के तहत जेल भेजा गया है, जो अलीराजपुर पुलिस के द्वारा एनएसए के तहत अबतक की सबसे बडी एवं सख्त कार्यवाही की गई है। अलीराजपुर पुलिस का प्रयास है, कि जिलें में अमन शांति बनी रहे, जिस हेतु असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्यवाही करना पुलिस की प्राथमिकता में है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है तथा गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध लगातार कठौर कार्यवाही जारी रहेगी। अलीराजपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश है, कि किसी भी स्तर पर अराजकता फैलानें वाले को बख्शा नहीं जावेगा।