अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवीन शासकीय महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम

नवीन शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में आजादी के अमृत महोत्सव पर दिनांक 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं के साथ संयुक्त कार्यक्रम आयोजित कर सुरक्षा विषयों पर परी चर्चा की गई जिसमें थाना प्रभारी श्री शेरसिंह बघेल एवं सब इंस्पेक्टर मोनिका मुजाल्दा उपस्थित रहे ।

सब इंस्पेक्टर मोनिका मुजाल्दा द्वारा छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही छात्राओं को आत्म सुरक्षा पर चर्चा करते हुए मुजाल्दा मैडम द्वारा कहा गया कि अगर छात्राओं को कोई कमेंट या छेड़खानी करता है तो आप तुरंत f.i.r. करें और डरे बिल्कुल भी नहीं इससे आपको कोई तकलीफ नहीं होगी, बहुत सी लड़कियां डर से रिपोर्ट नहीं करती है उसी का फायदा छेड़खानी करने वालों के हौसले बुलंद करते हैं और वह हमेशा की परेशानी हो जाती है जिससे लड़कियां आत्महत्या भी कर लेती है और छात्राएं अपना मोबाइल नंबर अनजान शख्स को कभी ना दे अन्यथा आपको ही समस्या हो सकती है एवं कभी गलती से अनजान व्यक्ति का कॉल आए और वह आपको परेशान कर रहे हैं तो भी आप नजदीकी थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाए डरे बिल्कुल नहीं पुलिस प्रशासन हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए एवं मुजाल्दा द्वारा छात्राओं को अपने करियर को आगे बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य को निश्चित करें और उसी पर फोकस करें कोशिश करो तभी सफलता हासिल होगी और पढ़ाई लिखाई पर हमेशा ध्यान रखें।

तत्पश्चात थाना प्रभारी श्री शेर सिंह बघेल ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से होने वाले दुष्परिणामों से छात्र छात्राओं को अवगत करवाया श्री बघेल द्वारा कहा गया की साइबर क्राइम बहुत पेचीदा अपराध है और इससे काफी लोगों ने अपने प्राण गवा दिए तो हमें ऐसा अपराध करना क्यों मोबाइल द्वारा, सोशल नेटवर्किंग द्वारा यह अपराधों की गति बढ़ गई है छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि वह सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर ना दे एवं फोटो भी शेयर ना करें अन्यथा आपके फोटो का गलत उपयोग किया जा सकता है साथ ही मोबाइल बैंकिंग फ्रॉड बहुत सारे होते हैं उससे बचने की भी सलाह दी गई अपनी गोपनीय जानकारी जैसे आधार नंबर, ओटीपी, एटीएम का पासवर्ड जैसी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति आपको कॉल करके मांगे तो नहीं देना चाहिए आपकी जमा की गई राशि आपके बैंक खाते से निकाली जा सकती है एवं श्री बघेल द्वारा यातायत के नियम और सुरक्षा पर परिचर्चा ने बताया कि वह वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं एवं हेलमेट का उपयोग बाइक चलाते समय जरूर करें और कम स्पीड में वाहन चलाना चाहिए जिससे दुर्घटना ना और हमेशा बाएं साइड में वाहन चला है जिससे सामने से आने वाला वाहन हमें दुर्घटनाग्रस्त ना कर सके आजकल विद्यार्थी फैशन ट्रेड को मानते हुए बहुत तेज वाहन चलाते हैं जिससे वह अपने परिवार को तो धोखा दे ही रहे और खुद को भी धोखे में रख रहे अगर कारणवश दुर्घटना हो जाती है तो वह अपने परिवार को दुखद स्थिति में छोड़ देते हैं,, थाना प्रभारी श्री बघेल एवं सब इंस्पेक्टर मुजाल्दा द्वारा मुख्य अपराधों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में डॉ. विजयता पंडित, प्रो. सायसिंग आवस्या, प्रो. मोहन कुमार डोडवे एवं समस्त विद्यार्थियों ने सहभागिता दी।

उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रो. विशाल देवड़ा द्वारा किया गया।

महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |