स्व. सुमेरसिंग अजनार की स्मृति में अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज,10 टीमें लेगी भाग
अलीराजपुर जिले के इतिहास में संभवत पहली बार अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और समाज सेवक स्व. सुमेर सिंह अजनार की स्मृति में जोबट नगर में किया जा रहा है। 2 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हो चुका है। जिसका समापन कल होगा।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15000 तथा द्वितीय पुरस्कार 11000 और तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 5000 रखा गया है। ज्ञात हो कि इस आयोजन में मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, से टीमें भाग लेने के लिए आ रही है। इस प्रतियोगिता के आयोजक सुरपाल अजनार और सहसंयोजक आजाद वॉलीबॉल क्लब जोबट एवं डीसी ग्रुप जोबट हैं। बेस्ट नेटर को 1100 का पुरस्कार भी दिया जाएगा।