आबकारी विभाग के संरक्षण मे चल रहा आलीराजपुर जिले मे अवैध शराब का कारोबार

भील सेना सूप्रीमो शंकर बामनिया

शिवराज के मध्यप्रदेश से गांधी के गुजरात मे जा रही अवैध शराब

जिले मे भील सेना के 11 लोगो की टोली करेगी अवैध शराब परिवहन पर निगरानी शराब की गाडीया पकडकर करेगे पुलिस के हवाले ।

आलीराजपूर ।। जिले मे अवैध शराब का कारोबार जोरो से चल रहा है । शराब माफियाओ के द्वारा सीमा से लगे गूजरात राज्य तक अवेध शराब की सप्लाई की जा रही है । लेकिन जिले का आबकारी विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा है उक्त आरोप भील सेना सगंठन के सुप्रीमो शंकर बामनिया प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल ओर भील सेना सगठन के जिला अध्यक्ष चतरसिह मण्डलोई ने एक प्रेस वार्ता मे लगाये । भील सेना सूप्रीमो शंकर बामनिया ने कहा के आलीराजपुर जिला पिछले चार पाच महिनो से अपराधो मे नंबर वन पर जा पहुचा है जिले मे आए दिन कोई ना कोई अपराध घटीत हो रहे मर्डर लूट चोरी अवैध शराब की सप्लाई जैसे कई घटनाए जिले मे सचालित हो रही है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है जिले मे पुलिस कप्तान तो सही तरीके से अपराधो मे लिप्त आरोपीयो को पकड कर अपना काम अच्छे तरीके से कर रहे है मगर जिले का प्रशासनिक अमला अवैध कारोबारीयो पर मेहरबान है ।

जिसके कारण जिले मे अवैध शराब माफियाओ का एक तरफा राज चल रहा है जिले मे जब से आबकारी अधीकारी ब्रजेश कोरी साहब की पदस्थापना हुइ है तब से आज तक जिले मे एक भी बडी कार्यवाही शराब माफियाओ पर नही की जबकी आलीराजपुर पुलिस ने पिछले दिनो लाखो की अवैध शराब सोरवा आजादनगर से पकडी क्या कारण है की आबकारी विभाग का काम पुलिस को करना पड रहा हे । इसका एक कारण है आबकारी विभाग ओर शराब माफिया की साठगाठ दोनो की मिलीभगत से शिवराज सिह चोहान के इस मध्यप्रदेश से गांधी के गूजरात तक अवैध शराब पहुचाई जा रही हे जिसका ताजा उदाहरण है दो दिन पहले गुजरात के दाहोद से 10 गाडी अवैध शराब से भरी गुजरात पुलिस ने पकडी जिसमे इदोर के एक बडे शराब माफिया का नाम सामने आया है ओर पास के ही मध्यप्रदेश की सीमा से जूडे शराब दूकानो का नाम सामने आया है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है के किस तरह आलीराजपुर जिले को अवेध शराब की दलदल मे धकेला जा रहा है । आज जिले मे घर घर शराब की दुकाने चल रही है कितने ही लोग नकली शराब पीकर मर रहे है आज जो शराब बिक रही है वो कही ना कही नकली ओर जहरीली हो सकती है क्योकी अभी कूछ महीने पहले जिले के आजादनगर मे नकली शराब बनाने की फेक्टी को पकडा था जहा से भारी मात्रा मे शराब बनाने का केमिकल ओर बाटल मिली थी आज भी कई शराब बनाने के कारखाने चल रहे है । लेकिन अब भील सेना सगंठन आलीराजपुर जिले मे अब अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ मोर्चा खोल रहा है आने वाले दिनो मे शादी का सीजन आने वाला है जिसमे भारी मात्रा अवैध शराब का कारोबार चलेगा भील सेना सगठन का एक एक कार्यकर्ता अवैध शराब पर निगरानी रखेगा 11सद्स्यो की टीम हर गाडीयो पर निगरानी रखेगी ओर जहा भी अवैध शराब की गाडी दिखी उसको पकडकर पुलिस के हवाले करेंगे चाहे आजादनगर हो जोबट नानपूर आलीराजपुर छकतला चांदपुर उदयगढ सभी जगह हमारे लोग अवैध शराब के परिवहन पर नजर रखेगे ओर आने वाले दिनो मे शराब दूकानो पर जाकर धरना भी देंगे ।

जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     ग्राम बिलझार में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |