बोरे में मिली लाश, फिर सिर कटी लाश मिली फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी लाश 5दिन पुरानी
भुवान सिंग चौगंड की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर/सोण्डवा:- अलीराजपुर जिला मुख्यालय के सोण्डवा थाना क्षेत्र के ओझर खकरिया दरकली रोड़ पुल के नीचे शनिवार को
लाश का सिर कटा हुआ बंद बोरे में मिला। लाश मिलने पर गाँव मे सनसनी फैल गई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार लाश 5 से 6 दिन पुरानी होने से कम्पोस हो गई। लाश देखते ही ग्रामीण के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जहाँ सोण्डवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जाँच पड़ताल शुरू की। साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची। अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह,एसडीओपी सूश्री श्रद्धा सोनकर भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। सिंह ने बताया प्रारंभिक जांच के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें पुर्व में भी एक महिला का धड़ बगैर सरके मिला था जिसका भी सर आज तक नहि मिल पाया है