Ad2
Banner1

शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 का पेपर लीक,पेपर रद्द करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

पीईबी पर अभ्यर्थियों का आरोप, कॉस्टेबल का रिजल्ट दो बार किया जारी एक बार पात्र दूसरी बार कई को किया अपात्र

अलीराजपुर:- मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। दरअसल पिछले दिनों मध्य प्रदेश कॉन्स्टेबल पात्रता परीक्षा 2020 आयोजित की गई थी,जिसका परीक्षा परिणाम दिनांक 24 मार्च2022 को घोषित किया गया। जिसको लेकर कई अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पीईबी द्वारा उनका रिजल्ट दो बार घोषित किया गया। जिसमें उन्हें पहले क्वालीफाई बताया गया और कुछ ही समय बाद उन्हें उनको नॉट क्वालीफाई करार दिया गया। साथ ही हाल ही के दिनों में मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 आयोजित की गई थी,जिसमें दिनांक 27 मार्च के पेपर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसको लेकर भी अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर लीक होना हम युवाओं के साथ खिलवाड़ हैं। और इस प्रकार के खिलवाड़ को हम सहन नहीं करेंगे। ध्यान रहें 2020 में कृषि विस्तारक अधिकारी की परीक्षा परिणाम में भी त्रुटियां सामने आई थी।

बेरोजगार युवाओं द्वारा ज्ञापन में यह रखी यह मांग

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति बहुत ही भयानक हैं। पिछले 4 से 5 वर्षो में मध्यप्रदेश में कोई भी भर्ती नहीं निकाली गई है। ऐसी स्थिति में जब युवा ओवर ऐज हो रहे हैं,हताशा निराशा के शिकार हैं। इसलिए सरकार को तुरंत भर्ती कर युवाओं को रोजगार देना चाहिए परंतु बड़ी दुख की बात यह है कि जैसे-जैसे शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 का पेपर लीक हुआ हैं, उसमें पीईबी की बड़ी लापरवाही के कारण हुआ है। जिससे लाखों अभ्यार्थी पेपर में सम्मिलित हुए थे। ऐसे ही त्रुटि पुलिस भर्ती परीक्षा में भी लगातार सामने आ रही हैं,जिसका उदाहरण कृषि विभाग की भर्ती को हम ले सकते हैं। मध्य प्रदेश कॉस्टेबल भी भर्ती में पहले विद्यार्थियों को क्वालीफाई बताया गया और बाद में उन्हें नॉट क्वालीफाई बताया गया। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी पीईबी द्वारा कोई ठोस कारण अभी तक नहीं दिया गया है। यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अतः महोदय से निवेदन है कि इस पूरे मामले पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध तुरंत ठोस कार्रवाई करें। इस अवसर पर ये रहे मौजूद जयस जिला उपाध्यक्ष,अरविंद कनेश बेरोजगार युवा नेतृत्व I,ऋतुराज वास्केला ,संदीप वास्केला ,,पिंटू चौहान, भरत चौहान, शैलेंद्र मसानिया, संजय भूरिया,जीत बामनिया, विक्रम बामनिया, नानला भाबर,वलसिंग वास्कले ,हेमता भाबर, जगदीश चौहान, नाया किराड़ शेलेन्द्र मसानिया, लक्ष्मण सिंह कलेश आदि उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |