पशु पालन विभाग संयुक्त तत्वावधान मे एक दिवसीय कार्यशाला युवा उद्यमी संवाद
अलीराजपुर सोन्डवा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं पशु पालन विभाग सोंडवा , अलीराजपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला ” युवा उद्यमी संवाद ” विषय पर चर्चा की गई l जिसमें डॉ. सीमा मौर्य , डॉ. श्वेता मानकर डॉ. सृजिता नागराज द्वारा विद्यार्थियों को पशुपालन एवं डेरी फर्मिंग का महत्व समझाया गया साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनका लाभ लेकर विद्यार्थियों पशुपालन में स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है l उक्त कार्यक्रम में 35 विद्यार्थी सम्मिलित हुए l कार्यक्रम का संचालन प्रो. तबस्सुम कुरैशी ने किया l