साध्वी श्री रत्नत्रया श्रीजी की प्रथम पुण्यतिथि पर सामायिक व गुरु गुणनुवाद का आयोजन
अलीराजपुर स्थानी जैन समाज द्वारा परम पुज्य गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सुरिश्वर जी महाराज साहब की आग्यानुवर्ती, सेवाभावी सरलमना साध्वी श्री संघवण श्री जी महाराज साहब की प्रशिष्या और साध्वी श्री विनीतप्रग्या श्री जी महाराज साहब की शिष्या ओजस्वी वक्ता स्नेहहृदया साध्वी *श्री रत्नत्रया श्री जी* महाराज साहब की प्रथम पूण्य तिथि निमित्त श्री संघ की सामायिक व गुरु गुणानुवाद सभा आज रात्रि 9:00 बजे राजेंद्र हाल में रखी
सभा में नीलेश जैन ने साध्वी श्री के द्वारा नगर में चातुर्मास के दौरान तपस्याओ, ओलीजी आयंबिल खाता , पाठशाला, जीरावाला पार्श्वनाथ के जाप प्रारंभ करने के प्रकल्प पर प्रकाश डाला ,समाज के मीडिया प्रभारी अनिष जैन ने साध्वी श्री का जीवन परिचय उनके उपकारो समाज को दी गई प्रेरणा एवं उनके काल धर्म पर सबको अवगत कराया, डॉ कन्हैया गुप्ता द्वारा साध्वी श्री के प्रवचन से प्रेरित होकर उनके जीवन में आए परिवर्तन एवं जिनशासन के प्रति भाव उत्पन्न होने और जैन धर्म का पालन करने के लिए कृतज्ञता मानी सभा में महिलाएं गुरुवरिया के जीवन वर्णन एवं कार्यों से भाव विभोर होकर भावुक हो गई, नमस्कार महामंत्र का जाप, जीरावाला पार्श्वनाथ के जाप भी किए गए,सभा में संतोषीलाल जैन, वीरेंद्र जैन, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे