Ad 1

साध्वी श्री रत्नत्रया श्रीजी की प्रथम पुण्यतिथि पर सामायिक व गुरु गुणनुवाद का आयोजन

 

अलीराजपुर स्थानी जैन समाज द्वारा परम पुज्य गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सुरिश्वर जी महाराज साहब की आग्यानुवर्ती, सेवाभावी सरलमना साध्वी श्री संघवण श्री जी महाराज साहब की प्रशिष्या और साध्वी श्री विनीतप्रग्या श्री जी महाराज साहब की शिष्या ओजस्वी वक्ता स्नेहहृदया साध्वी *श्री रत्नत्रया श्री जी* महाराज साहब की प्रथम पूण्य तिथि निमित्त श्री संघ की सामायिक व गुरु गुणानुवाद सभा आज रात्रि 9:00 बजे राजेंद्र हाल में रखी

सभा में नीलेश जैन ने साध्वी श्री के द्वारा नगर में चातुर्मास के दौरान तपस्याओ, ओलीजी आयंबिल खाता , पाठशाला, जीरावाला पार्श्वनाथ के जाप प्रारंभ करने के प्रकल्प पर प्रकाश डाला ,समाज के मीडिया प्रभारी अनिष जैन ने साध्वी श्री का जीवन परिचय उनके उपकारो समाज को दी गई प्रेरणा एवं उनके काल धर्म पर सबको अवगत कराया, डॉ कन्हैया गुप्ता द्वारा साध्वी श्री के प्रवचन से प्रेरित होकर उनके जीवन में आए परिवर्तन एवं जिनशासन के प्रति भाव उत्पन्न होने और जैन धर्म का पालन करने के लिए कृतज्ञता मानी सभा में महिलाएं गुरुवरिया के जीवन वर्णन एवं कार्यों से भाव विभोर होकर भावुक हो गई, नमस्कार महामंत्र का जाप, जीरावाला पार्श्वनाथ के जाप भी किए गए,सभा में संतोषीलाल जैन, वीरेंद्र जैन, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     अलीराजपुर कस्‍बे के 27 चिन्हित संवेदनशील स्‍थानों पर 138 सीसीटीव्‍ही कैमरों से होगी निगरानी।       |     मध्यप्रदेश पुलिस का जन संवाद अभियान, सेफ क्लिप जागरूकता अभियान “सार्वजनिक संवाद” कार्यक्रम ,ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके और सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया।     |     तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की कार्यवाही।     |     ग्राम धनपुर की ममता चौहान का डिप्टी कलेक्टर बनने पर गांव में जोरदार किया गया स्वागत     |     पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा किया गया अंधे कत्ल की वारदात का पर्दाफाश, सूचनाकर्ता भाई ही निकला बहन का हत्यारा     |     फर्जी एडवायजरी कम्पनी बनाकर आम जनता को शेयर मार्केट से पैसे कमाने का लालच देकर धोखाखड़ी करने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस जिला अलीराजपुर की गिरफ्त में     |     बच्चो को बोझ ना दे, उनके सामने जैसा करेगे वैसे वो सिखेगे, इसलिए संस्कार दे – कलेक्टर बेडेकर     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     सोंडवा महाविद्यालय में शहीद दिवस पर मौन रखा गया तथा मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया गया।     |