Ad 1

युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने क्षेत्र में अवैध शराब ठेकेदारों द्वारा अवेध शराब परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग

गांव-गांव बिक रही अवैध शराब,अब युवक कांग्रेस ने खोला मोर्चा; अधिक दाम पर बेचने का भी कर रहे विरोध
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार इन दिनों जोरों पर चल रहा है। शराब ठेकेदार अपनी मनमानी कर ऊंचे दामों पर शराब बेच रहा है

अलीराजपुर:- गांव-गांव बिक रही अवैध शराब को लेकर अब आदिवासी समाज के युवाओं सहित युवक कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। युवाओं का कहना है कि अवैध शराब बिक्री के कारण आदीवासी समाज के घर बर्बाद हो रहे है। समाज के युवाओं ने अब अवैध शराब बिक्री के विरोध में मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले के समस्त ग्रामों में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब की बिक्री के विरोध में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने मोर्चा संभाल लिया है, और अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग की है। तरुण मंडलोई का कहना है कि पुलिस एवं आबकारी विभाग का शराब ठेकेदार को खुला संरक्षण प्राप्त है। शराब ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में अवैध शराब की खेपें बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में चार पहिया और दो पाहिया वाहनों से पहुंचाई जा रही है। आबकारी विभाग की नजरों के सामने यह खुला खेल चल रहा है, लेकिन विभाग आंखें मूंदकर कार्रवाई करने से बच रहा है।

पुरे जिले में फैला है अवैध शराब का कारोबार, विभाग की अनदेखी

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का गोरखधंधा जमकर फल-फूल रहा है। आबकारी विभाग के संरक्षण में ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला मुख्यालय पर शराब बिक रही है। इतने बड़े पैमाने पर चल रहे इस गोरखधंधे की विभाग को खबर न हो ऐसा संभव नहीं है। युवक कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि विभाग की मिलीभगत से ही यह सब चल रहा है।

युवक कांग्रेस ने रोक लगाने की मांग की

युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने क्षेत्र में अवैध शराब ठेकेदारों द्वारा अवेध शराब परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जिले के अंतर्गत आने वाले गांवों में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। इन गांवों में अधिकांश गरीब आदीवासी तबके के लोग मेहनत मजदूरी करने वाले ग्रामीण निवास करते हैं। अवैध शराब से इनके घर बर्बाद हो रहे है।

रात के अंधेरे में खपाई जा रही अवैध शराब

तरुण मंडलोई का कहना है कि शराब ठेकेदार द्वारा अपने गुर्गों को यह काम सौंप रखा है। चार पहिया वाहन में देर रात अवैध शराब लोड कर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही है। शराब ठेकेदार के हर गांव में प्वाइंट बने हुए हैं। कर्मचारियों का काम इतना होता है कि वे शराब दुकान से माल भरकर इन प्वाइंटों तक पहुंचाते हैं। यह एक दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन का काम होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब की बिक्री के कारण हमेशा शांत रहने वाले गांव के माहौल में अशांति घुल रही है।

कार्रवाई न होने पर करेंगे आंदोलन

युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने कहा कि अवैध शराब के व्यापार पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, अन्यथा हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

साथ ही तरुण मंडलोई ने शराब व्यापारियों से जुड़े हुए अन्य तथ्य को भी मय सबूत के साथ पेश करने की बात कही। उक्त सारी जानकारी उन्होने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |