Ad 1

महीलाओं से मारपीट कर घर से बकरे उठाकर ले गये, थाने पर की सिकायत

आम्बुआ थाना अन्तर्गत ग्राम छोटी सर्दी का मामला सामने आया है जहां गांव के ही चोकीदार ने महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की है जिस चोकीदार पर गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी से वहीं महिलाओं के साथ मारपिट कर गांव में अपना दबदबा कायम कर रहा है साथ ही धमकी भी देता है की में गांव का चोकीदार हु मेरा पुलिस भी साथ देगी, ऐसा फरियादी महिला द्वारा हमारे संवाददाता को बताया गया है।

आरोपियों मगन बाबरु चोकीदार, निआरसिंग पिता छनु, कालिया पिता अनसिंग, भीका पिता बच्चु, यह सभी आरोपी निवासी छोटी सर्दी के है इन लोगों के द्वारा महिला रमडी भाई 40 वर्षीय निवासी छोटी सर्दी को कंधे पर उल्टा फालिया मारकर घायल किया वहीं घसीट घसीट कर मारा साथ ही इन्दर सिंग पिता कुरसिंग को दाएं हाथ पर फालिये से हमला कर गहरी चोट पहुंचाई है जिस से हाथ लटक गया है और डाक्टर ने ओप्रेशन का बोला वहीं दो लड़कियो के साथ हु मार पिट व छेड़छाड़ कर असील हरकतें की गयी उक्त दोनों दोनो लड़कियो में एक लड़की जो की मेहमान आई हूई थी वहीं एक लड़की जो की मंजु पिता दिना को उठाकर ले जाने की धमकी दी जिस से डरकर नाबालिग लड़की घर से बाहर भी नहीं निकलती है पुरी घटना की जानकारी आम्बुआ थाना पर दर्ज कराई गयी है मगर थाने पर ना बालिक लड़की के साथ छेड़खानी वह उठाकर ले जाने की धमकी की शिकायत दर्ज नही की गयी जिसके बाद फरियादी द्वारा सी एम हेल्प लाइन में शिकायत की गयी जिसका शिकायत नम्बर 17577578 है वहीं घर से दो बकरे भी लेकर चले गये खुली लुट गुंडागर्दी है।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |